प्रेमी के घर के सामने धरने पर बैठी प्रेमिका

कुमारग्राम : प्रेमी की दूसरी जगह शादी की खबर पाकर प्रेमिका उसके घर के सामने धरने पर बैठ गयी. गुरुवार दोपहर बाद की इस घटना की अलीपुरद्वार दो नंबर ब्लॉक के शामुकतला के धानहाटी इलाके में काफी चर्चा है. जानकारी के मुताबिक, प्रेमी का नाम शकील अंसारी है. वह दूसरे राज्य में मजदूर का काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2018 5:01 AM
कुमारग्राम : प्रेमी की दूसरी जगह शादी की खबर पाकर प्रेमिका उसके घर के सामने धरने पर बैठ गयी. गुरुवार दोपहर बाद की इस घटना की अलीपुरद्वार दो नंबर ब्लॉक के शामुकतला के धानहाटी इलाके में काफी चर्चा है. जानकारी के मुताबिक, प्रेमी का नाम शकील अंसारी है. वह दूसरे राज्य में मजदूर का काम करता है.
दूसरी तरफ धरने पर बैठनेवाली युवती का घर अलीपुरद्वार शहर में है. उसका कहना है कि करीब तीन सालों से दोनों के बीच अंतरंग संबंध हैं. शकील ने उससे शादी का वादा किया था. लेकिन शकील के परिवार ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी है. इसके बाद से उसने उससे संपर्क रखना बंद कर दिया है. शकील तो घर पर नहीं मिला, लेकिन उसके पिता तैयब अंसारी ने बताया कि इस लड़की से अपने बेटे के रिश्ते के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है. शकील की शादी दूसरी जगह तय हो गयी है इसलिए इस लड़की से शादी संभव नहीं है. लेकिन लड़की अपनी मांग से पीछे हटने को तैयार नहीं है. फिलहाल मामला पुलिस के पास तक नहीं पहुंचा था.

Next Article

Exit mobile version