सिलिगुड़ी : दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत, दोनों ट्रक चालकों की मौत

मयनागुड़ी : दो ट्रकों की भिड़ंत में दोनों ट्रक चालकों की मौत हो गयी. यह दुर्घटना शुक्रवार देर रात मयनागुड़ी से चेंगड़ाबांधा जानेवाली सार्क रोड पर घटी है. घटनास्थल पर ही ट्रक चालकों ने दम तोड़ दिया. दुर्घटना के बाद जलपाईगुड़ी दमकल विभाग को सूचना दी गयी. दमकलकर्मियों ने ट्रक में फंसे चालकों को बाहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2018 1:11 AM
मयनागुड़ी : दो ट्रकों की भिड़ंत में दोनों ट्रक चालकों की मौत हो गयी. यह दुर्घटना शुक्रवार देर रात मयनागुड़ी से चेंगड़ाबांधा जानेवाली सार्क रोड पर घटी है. घटनास्थल पर ही ट्रक चालकों ने दम तोड़ दिया. दुर्घटना के बाद जलपाईगुड़ी दमकल विभाग को सूचना दी गयी. दमकलकर्मियों ने ट्रक में फंसे चालकों को बाहर निकाला, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी.
दमकलकर्मियों ने पहले एक ट्रक में फंसे चालक को निकाला. इसके बाद उसे मयनागुड़ी ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. दूसरा ट्रक चालक ट्रक के अंदर दब गया था. उसे जब तक ट्रक के अंदर से निकाला गया तबतक उसकी भी मौत हो गयी थी. पुलिस मृत ट्रक चालकों की शिनाख्त करने में जुटी है. दुर्घटना के बाद सार्क रोड पर भारी जाम लग गया.
मयनागुड़ी थाना ट्रैफिक ओसी फजलुल हक विशाल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.स्थानीय लोगों ने बताया कि ब्रह्मपुर इलाके के पास बैरिकेड लगाकर सड़क को संकीर्ण किया गया था. दोनों ही ट्रक एक-दूसरे से पहले निकलने की कोशिश में आमने-सामने से टकरा गये.

Next Article

Exit mobile version