Loading election data...

सिलीगुड़ी : बोग्राम में बदमाशों का तांडव, चले गोली-बम

रायगंज : पंचायत चुनाव को लेकर उत्तर बंगाल में हिंसा का सिलसिला जारी है. शुक्रवार रात और शनिवार की सुबह बदमाशों ने उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज के बोग्राम इलाके में तांडव किया. दहशत फैलाने के लिए गोली और बम चलाये गये. मामला हद से आगे बढ़ता देख आखिर ग्रामीण विरोध में खड़े हुए और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2018 1:48 AM
रायगंज : पंचायत चुनाव को लेकर उत्तर बंगाल में हिंसा का सिलसिला जारी है. शुक्रवार रात और शनिवार की सुबह बदमाशों ने उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज के बोग्राम इलाके में तांडव किया. दहशत फैलाने के लिए गोली और बम चलाये गये. मामला हद से आगे बढ़ता देख आखिर ग्रामीण विरोध में खड़े हुए और बदमाशों को इलाके से भागने पर मजबूर किया. इस बीच, कर्णजोड़ा पोस्ट पुलिस को फोन किया गया, लेकिन पुलिस की ओर से मौके पर कोई कदम नहीं उठाया गया.
नामांकन पत्र वापसी को लेकर 13 नंबर कमलाबाड़ी अंचल की तृणमूल उप-प्रधान और उनके पति हमले का शिकार हुए. उप-प्रधान अधिका बर्मन का आरोप है कि तृणमूल से टिकट नहीं मिलने पर उनके पति दीपक बर्मन ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र जमा किया था. तभी से उन्हें तृणमूल कांग्रेस की ओर से धमकी दी जा रही थी.
शुक्रवार रात को कुछ बदमाश बाइक से उनके घर पहुंचे और उनकी दुकान में तोड़फोड़ की. बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां भी चलायीं. अधिका बर्मन का आरोप है कि उनके पति के साथ मारपीट की गयी और धारदार हथियार से उन पर हमला किया गया.
यह भी आरोप है कि 13 नंबर कमलाबाड़ी ग्राम पंचायत के भाजपा और वाम-कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशियों के नामांकन वापसी के लिए भी धमकी दी जा रही है. आरोप है कि भाजपा उम्मीदवार चुन्नीलाल राय और सीपीएम-कांग्रेस गंठबंधन प्रत्याशी परितोष मंडल को नामांकनपत्र वापस लेने के लिए धमकी दी गयी और उनके साथ मारपीट की गयी.
20-25 मोटरसाइकिलों पर सवार गुंडों के एक दल ने पूरे इलाके में हाथों में हथियार लहराते हुए चक्कर लगाया और हवा में गोलियां चलाकर विपक्षी प्रत्याशियों से नामांकन वापस लेने की धमकी दी. कई लोगों से मारपीट किये जाने का भी आरोप है. आखिरकार ग्रामीण इसके विरोध में खड़े हुए और कई बदमाशों को अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर भागने पर मजबूर कर दिया. लोगों ने इन मोटरसाइकिलों में जमकर तोड़फोड़ की.

Next Article

Exit mobile version