भाजपा प्रत्याशी के घर पर तृणमूल ने जड़ा ताला

कालचीनी : भाजपा की जिला परिषद प्रत्याशी सुषमा तमांग ने घर व गांव छोड़कर कहीं और आश्रय लिया है. आरोप है कि तृणमूल के कथित गुंडों ने उनके घर पर ताला लगाकर गांव में घुसने न देने की धमकी दी है. भाजपा की ओर से थाने में शिकायत दर्ज करवायी गयी है. सुषमा तामांग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2018 1:04 AM
कालचीनी : भाजपा की जिला परिषद प्रत्याशी सुषमा तमांग ने घर व गांव छोड़कर कहीं और आश्रय लिया है. आरोप है कि तृणमूल के कथित गुंडों ने उनके घर पर ताला लगाकर गांव में घुसने न देने की धमकी दी है. भाजपा की ओर से थाने में शिकायत दर्ज करवायी गयी है.
सुषमा तामांग के पति जयप्रकाश प्रसाद कभी तृणमूल के अलीपुरद्वार जिला युवा नेता तथा कालचीनी विधायक विलसन चम्प्रमारी के करीबी रह चुके है. वह तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं. उनकी पत्नी सुषमा तमांग हासिमारा हेमिल्टनगंज इलाके से जिलापरिषद की आठ नंबर सीट पर भाजपा प्रत्याशी है. वह कालचीनी के साताली बस्ती बाजार इलाके में रहती हैं.
उन्होंने बताया कि शनिवार को चुनाव प्रचार पर निकली थी. शाम को फोन पर उन्हें तृणमूल के गुंडों ने कहा कि उनके घर पर ताला मार दिया गया है. उन्हें धमकी दी गयी है कि वह गांव न लौटें. इस संबंध में पार्टी की ओर से हासिमारा आउट पोस्ट में शिकायत दर्ज करवायी गयी है. मामले पर कालचीनी के विधायक तृणमूल के विल्सन चम्प्रमारी ने बताया कि यह भाजपा का नाटक है. तृणमूल कार्यकर्ताओं ने कुछ भी ऐसा नहीं किया है.

Next Article

Exit mobile version