तृणमूल युवा के अंचल अध्यक्ष पर हमला

दिनहाटा : पंचायत चुनाव की सरगर्मी के बीच दिनहाटा महकमा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस के आपसी संघर्ष की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. शनिवार को दिनहाटा एक नंबर ब्लॉक के गोसानीमारी में हुए हमले में तृणमूल युवा के गोसानीमारी दो नंबर अंचल अध्यक्ष अब्दुल सत्तार और उनकी पत्नी और पंचायत समिति की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2018 1:05 AM
दिनहाटा : पंचायत चुनाव की सरगर्मी के बीच दिनहाटा महकमा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस के आपसी संघर्ष की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. शनिवार को दिनहाटा एक नंबर ब्लॉक के गोसानीमारी में हुए हमले में तृणमूल युवा के गोसानीमारी दो नंबर अंचल अध्यक्ष अब्दुल सत्तार और उनकी पत्नी और पंचायत समिति की सीट के लिये प्रत्याशी छामिना बीबी के साथ उनकी सास की भी हमलावरों ने पिटायी की. घटना के बाद गंभीर हालत में अब्दुल सत्तार और उनकी पत्नी को दिनहाटा महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अस्पताल के बिस्तर पर पड़े हुए अब्दुल सत्तार ने आरोप लगाया कि नामांकन वापस नहीं लिये जाने से क्षुब्ध होकर तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने उन लोगों के साथ मारपीट की. यहां तक कि उन्होंने उनकी बुजुर्ग मां को भी नहीं बख्शा. इस संबंध में संगठन के जिला सचिव निशीथ प्रामाणिक और पार्टी के जिला नेतृत्व को अवगत कराया गया है. दिनहाटा थाने में 14 लोगों को नामजद किया गया है.
वहीं, हमले के आरोपों के बारे में तृणमूल के गोसानीमारी दो नंबर अंचल के अध्यक्ष केरामत अली ने बताया कि अब्दुल सत्तार की पत्नी ने दलीय प्रत्याशी के खिलाफ पर्चा भरे हैं. पार्टी नेतृत्व ने उन्हें मैदान से हटने के लिये कहा था. लेकिन वे लोग नहीं माने.उसके बाद ही संघर्ष की घटना घटी. यह दलीय अनुशासनहीनता का मामला है. अगर वे लोग दलीय प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार के लिये आते हैं तो उनका स्वागत है.

Next Article

Exit mobile version