22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा प्रत्याशी के होटल में की गयी तोड़फोड़, तृणमूल कार्यकर्ताओं पर आरोप

मयनागुड़ी : भाजपा पंचायत प्रत्याशी के होटल में तोड़फोड़ का आरोप तृणमूल कार्यकर्ताओं पर लगा. घटना मयनागुड़ी ब्लॉक के दोमहनी 1 नंबर ग्राम पंचायत के काठालबाड़ी इलाके में घटी है. हालांकि आरोप को तृणमूल नेतृत्व ने खारिज कर दिया है. मयनागुड़ी थाना पुलिस मामले की छानबीन के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है. मयनागुड़ी ब्लॉक […]

मयनागुड़ी : भाजपा पंचायत प्रत्याशी के होटल में तोड़फोड़ का आरोप तृणमूल कार्यकर्ताओं पर लगा. घटना मयनागुड़ी ब्लॉक के दोमहनी 1 नंबर ग्राम पंचायत के काठालबाड़ी इलाके में घटी है. हालांकि आरोप को तृणमूल नेतृत्व ने खारिज कर दिया है. मयनागुड़ी थाना पुलिस मामले की छानबीन के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है. मयनागुड़ी ब्लॉक के दोमहनी 1 नंबर ग्राम पंचायत के 16/66 नंबर नतुनबाजार बूथ की भाजपा प्रत्याशी है भालेश्वरी राय.
उन्होंने आरोप लगाया है कि नामांकन भरने के बाद से ही उन्हें तृणमूल की ओर से धमकी मिल रही है. डर से वह शनिवार तक घर से बाहर ही रहीं. शविवार को नामांकन वापसी की तिथि खत्म होने के बाद वह घर लौटी हैं. उसके पति ननि मोहन राय तीस्ता बांध के पास एक छोटा सा होटल चलाते है. आरोप है कि प्रत्याशी बनने के बाद से धमकी से परेशान होकर होटल बंद कर रखा है. रविवार को उनके होटल में तृणमूल के गुंडों ने तोड़फोड़ मचाया व घर पर आकर धमकी दी.
भाजपा के किसान मोर्चा मयनागुड़ी मध्य मंडल अध्यक्ष अनुकुल राय ने आरोप लगाया है कि पुलिस के पास शिकायत का भी कोई फायदा नहीं हो रहा है. इधर आरोप का खंडन करते हुए मयनागुड़ी 1 नंबर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राय ने बताया कि बाद पर कब्जा करके अवैध तरीके से होटल चलाया जा रहा था. होटल के कारण बांध को काफी नुकसान हो रहा था. होटल को स्थानीय निवासियों ने तोड़ डाला है. इसमें तृणमूल का हाथ नहीं है. मयनागुड़ी थाना आइसी नंद कुमार दत्त ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें