सिलीगुड़ी में अचानक मौसम ने बदला मिजाज

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी शहर सहित उत्तर बंगाल के अधिकांश स्थानों पर मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है. पिछले कई दिनों पूरे उत्तर बंगाल में कड़ाके की गर्मी थी. चिलचिलाती धूप से आम लोग काफी परेशान थे. सोमवार सुबह से ही सिलीगुड़ी सहित दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र एवं डुवार्स के कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2018 2:50 AM
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी शहर सहित उत्तर बंगाल के अधिकांश स्थानों पर मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है. पिछले कई दिनों पूरे उत्तर बंगाल में कड़ाके की गर्मी थी. चिलचिलाती धूप से आम लोग काफी परेशान थे. सोमवार सुबह से ही सिलीगुड़ी सहित दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र एवं डुवार्स के कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई. इससे आम लोगों ने तो राहत की सांस ली है, लेकिन दूर-दराज से दार्जिलिंग तथा डुवार्स घुमने आये पर्यटक काफी निराश हैं.
उल्लेखनीय है कि बुद्ध पूर्णिमा तथा रविवार के कारण करीब चार दिनों की छुट्टी मिली है. इसका फायदा उठाने के लिए काफी संख्या में पर्यटक दार्जिलिंग तथा डुवार्स के विभिन्न इलाकों में घुमने आये हैं. बारिश के कारण ऐसे पर्यटक काफी निराश हैं. इसके अलावा कई कार्यक्रमों के आयोजन पर भी बारिश का असर पड़ा है. सोमवार को गौतम बुद्ध जयंती है.
दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं. बारिश ने इन कार्यक्रमों में खलल पैदा की है. दार्जिलिंग में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन चौरास्ता में किया गया था. यहां लोगों की काफी भीड़ उमड़ने की संभावना थी, लेकिन बारिश की वजह से चौरास्ता पर काफी कम लोग इकट्ठा हुए. इसके कारण आयोजक काफी निराश हुए. सिलीगुड़ी में भी कई आयोजनों पर बारिश का असर पड़ा.
सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया है. इसके तहत कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. आज भी पुलिस की ओर से एक जागरुकता रैली सुबह निकाले जाने वाली थी. सेवक रोड के पानीटंकी से इस रैली की शुरूआत होनी थी. इसमें शामिल होने के लिए काफी संख्या में स्कूली बच्चे यहां आये हुए थे. बारिश की वजह से इन बच्चों को परेशान होना पड़ा. काफी देर तक बच्चे सड़क पर ही भींगते रहे. बाद में कार्यक्रम स्थल में बदलाव का निर्णय लिया गया.
यहां आयोजित कार्यक्रम को बर्दमान रोड के शिवम पैलेस में शिफ्ट कर दिया गया. इस बीच, मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अगले दो दिनों तक सिलीगुड़ी में बारिश की संभावना बनी हुई है. हालांकि सोमवार को शाम छह बजे के बाद बारिश रूक गई है. दिन भर टिपटिप बारिश के कारण सिलीगुड़ी के जनजीवन पर भी असर पड़ा है.
मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को सिलीगुड़ी में अधिकतम तापमान 27 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहा. ऐसे रात के समय बिजली कड़कने तथा बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है. मौसम विभाग ने मंगलवार को भी बिजली कड़कने तथा बारिश की आशंका जतायी है. इस बीच, डुवार्स घुमने आये पर्यटक बारिश की वजह से अपने-अपने होटलों में ही फंसे हैं.
वन विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बारिश की वजह से गोरूमारा तथा जलदापाड़ा जंगल में हाथी सफारी को रद्द कर दिया गया है. इसकी वजह से भी पर्यटक काफी निराश थे. कोलकाता से आयी एक पर्यटक अनिंदिता बनर्जी का कहना है कि लगातार चार दिनों तक छुट्टी के कारण वह पूरे परिवार के साथ यहां घुमने आयी थी. बारिश ने सारा मजा किरकिरा कर दिया है. ऐसी ही बातें कई और पर्यटकों ने कही.

Next Article

Exit mobile version