कांग्रेस के हमले में दो तृणमूल कार्यकर्ता घायल

रायगंज : उत्तर दिनाजपुर जिले के विभिन्न इलाकों में पंचायत चुनाव को लेकर हिंसक संघर्ष की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. सोमवार रात से लेकर मंगलवार रात तक हिंसा की कम से कम चार घटनाओं की खबर है. रायगंज ब्लॉक अंतर्गत जगदीशपुर ग्राम पंचायत के तृणमूल प्रत्याशी चुनाव प्रचार के दौरान हमले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2018 3:41 AM
रायगंज : उत्तर दिनाजपुर जिले के विभिन्न इलाकों में पंचायत चुनाव को लेकर हिंसक संघर्ष की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. सोमवार रात से लेकर मंगलवार रात तक हिंसा की कम से कम चार घटनाओं की खबर है. रायगंज ब्लॉक अंतर्गत जगदीशपुर ग्राम पंचायत के तृणमूल प्रत्याशी चुनाव प्रचार के दौरान हमले के शिकार हुए.
आरोप है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तृणमूल कार्यकर्ताओं पर बर्बर हमला किया है. यह घटना गोविंदपुर इलाके में घटी है. इस विषय में स्थानीय कांग्रेस नेतृत्व ने कोई टिप्पणी नहीं की है. सूचना पाकर रायगंज थाना के आइसी विशाल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी तृणमूल कार्यकर्ताओं को रायगंज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जानकारी मिली है कि जगदीशपुर ग्राम पंचायत के गोविंदपुर इलाके में दलीय ग्राम पंचायत प्रत्याशी जियातुल हक के लिए तृणमूल कार्यकर्ता प्रचार करने गये थे. उस समय स्थानीय कांग्रेस प्रत्याशी अमेरुल हक के समर्थकों ने तृणमूल कार्यकर्ताओं पर अचानक हमला बोल दिया. घटना में तृणमूल कार्यकर्ता मोहम्मद मंटू व मोहम्मद सागर गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. आरोप है कि सूचना देने के काफी देर बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. स्थानीय लोग मदद के लिए आगे आये व घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

Next Article

Exit mobile version