हरियाणा के दो युवक गिरफ्तार, दूसरों के करीब 60 कार्ड बरामद

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट की माटीगाड़ा थाना पुलिस ने बैंक खाते से रूपये उड़ाने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. एटीएम कार्ड का उपयोग करने में मदद के नाम पर लोगों के खाते से पैसे उड़ाने के मामले में माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2018 3:46 AM
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट की माटीगाड़ा थाना पुलिस ने बैंक खाते से रूपये उड़ाने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. एटीएम कार्ड का उपयोग करने में मदद के नाम पर लोगों के खाते से पैसे उड़ाने के मामले में माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम सुनील सिंह (30) व दमन कामी (30) बताये गये हैं. ये दोनों हरियाणा के निवासी हैं. पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर दिया है. अदालत ने इन्हें दस दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंपा है.
गुप्त जानकारी के आधार पर माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने कदमतला इलाके से इन दोनों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस को दूसरे लोगों के नाम के कुल 69 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं. साथ ही इनके पास से पुलिस को बीस हजार रूपया नगद भी मिला है. माटीगाड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 15 दिनो से पुलिस इनके पीछे लगी थी. इनकी संदिग्ध गतिविधि देखकर मंगलवार को कदमतला इलाके से गिरफ्तार किया गया. इनके पास से माटीगाड़ा, नक्सलबाड़ी, बागडोगरा व डुआर्स के विभिन्न ग्रामीण इलाकों के निवासियों के एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों ग्रामीण इलाकों के एटीएम पर टकटकी लगाये रहते थे. ये दोनों ऐसे लोगों की ताक में रहते थे जिन्हें एटीएम का उपयोग करना नहीं आता या परेशानी होती थी. ऐसे या वृद्ध लोगों की सहायता के नाम पर ये लोग उनका एटीएम कार्ड बदल दिया करते थे. साथ ही उनके कार्ड का पासवर्ड भी चुरा लेते थे. फिर बाद में उस कार्ड व पासवर्ड से एटीएम से पैसे निकाल लेते थे या ऑनलाइन सामान खरीद कर बैंक खाते से पैसे उड़ाते थे.
इन दोनों के खिलाफ व्यक्तिगत रूप से सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के विभिन्न थानों में शिकायत भले ही दर्ज न हो लेकिन माटीगाड़ा, बागडोगरा, न्यू जलपाईगुड़ी आदि थानों में बैंक खाते से रूपए उड़ाने व एटीएम बदल कर रूएप गायब करने के कई मामले दर्ज हैं. इन सभी मामलों को खंगाला जा रहा है. इसके अतिरिक्त हरियाणा सहित विभिन्न राज्य की पुलिस को इन दोनों की गिरफ्तारी व इनके काम करने के तरीके से अगत कराया गया है. पुलिस के अनुसार दूसरे राज्यों के थानों में भी इस तरह के मामले को खंगाला जायेगा. दोनों आरोपियों को सिलीगुड़ी जिला अदालत में पेश कर दिया गया है. अदालत ने इन दोनों को दस दिन की रिमांड पर माटीगाड़ा पुलिस को सौंपा है.

Next Article

Exit mobile version