17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल ने नगर निगम का घेराव कर सौंपा ज्ञापन

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के 1, 2, 3 तथा 45, 46, 47 नंबर वार्ड इलाकों में नागरिक परिसेवा दिन-ब-दिन बदतर होते जा रही है. इसके अलावा पूरे सिलीगुड़ी शहर में अवैध निर्माण धड़ल्ले से चल रहा है. लेकिन नगर निगम कोई खास कदम नहीं उठा रहा. ऐसे ही अन्य कई आरोपों के साथ गुरुवार […]

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के 1, 2, 3 तथा 45, 46, 47 नंबर वार्ड इलाकों में नागरिक परिसेवा दिन-ब-दिन बदतर होते जा रही है. इसके अलावा पूरे सिलीगुड़ी शहर में अवैध निर्माण धड़ल्ले से चल रहा है. लेकिन नगर निगम कोई खास कदम नहीं उठा रहा. ऐसे ही अन्य कई आरोपों के साथ गुरुवार को पांच नंबर टाउन ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस कमेटी की ओर से एक रैली निकालकर सिलीगुड़ी नगर निगम (एसएमसी) का घेराव किया गया और नगर निगम के कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन प्रदान से पहले पार्टी की ओर से एयरव्यू मोड़ इलाके से एक रैली का आयोजन किया गया था. इसमें सैकड़ों तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे. ज्ञापन देने के बाद 5 नंबर टाउन ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष साहा ने बताया कि नगर निगम के उक्त वार्डों में रास्ता, नाला, पेयजल की व्यवस्था काफी खराब है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इन छह वार्डों में नियमित रूप से नालों की सफाई तो दूर की बात है, मच्छरनाशक तेल का स्प्रे भी ठीक से नहीं किया जाता.
उन्होंने कहा कि नगर निगम ने पूरे शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान का जिम्मा उठा रखा है, लेकिन खुद नगर निगम के डिप्टी मेयर ने अपने घर का निर्माण गैरकानूनी ढंग से करवाया है. इसके अलावा हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के सामने हाइड्रेन की जगह पर कुछ लोग कब्जा करके वहां अवैध दुकानों का निर्माण करवा रहे हैं .नगर निगम इस विषय पर चुप्पी साधे बैठा है. श्री साहा ने बताया कि अन्य कई समस्याओं को लेकर निगम के कमिश्नर सोनम वांग्दी भूटिया को ज्ञापन सौंपा गया है. अगर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वे आनेवाले दिनों में बड़े आंदोलन का रुख करेंगे.
इस संबंध में श्री भूटिया ने बताया कि मिली शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जायेगी. जांच में मिले तथ्यों के आधार पर कानूनी कदम उठाये जायेंगे. ज्ञापन प्रदान कार्यक्रम में नगर निगम के विरोधी दल के नेता रंजन सरकार, निखिल सहनी, विकास घोष व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें