दो दुकानों से 15 किलोग्राम अफीम जब्त, एक गिरफ्तार

सिलीगुड़ी : सीआइडी की टीम ने सिलीगुड़ी के विधान मार्केट की दो दुकानों में छापामारी कर 15 किलोग्राम अफीम के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम दीपंकर घोष बताया गया है. आरोपी को शुक्रवार सिलीगुड़ी जिला अदालत में पेश किया जायेगा. जब्त अफीम की कीमत लाखों में आंकी गयी है. सिलीगुड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2018 1:18 AM
सिलीगुड़ी : सीआइडी की टीम ने सिलीगुड़ी के विधान मार्केट की दो दुकानों में छापामारी कर 15 किलोग्राम अफीम के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम दीपंकर घोष बताया गया है. आरोपी को शुक्रवार सिलीगुड़ी जिला अदालत में पेश किया जायेगा. जब्त अफीम की कीमत लाखों में आंकी गयी है. सिलीगुड़ी शहर के बीचोबीच नशे का काला कारोबार चलने की खबर से सभी हैरत में हैं.
सीआइडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लंबे समय से इस मार्केट में नशे का कारोबार चल रहा था. इस बाजार में सिलीगुड़ी के साथ दार्जिलिंग, कर्सियांग व मिरिक के साथ पड़ोसी राज्य सिक्किम व पड़ोसी देश नेपाल व भूटान से भी ग्राहक आते हैं. पहाड़ी क्षेत्र में नशे का बड़ा कारोबार है. गुप्त जानकारी के आधार पर गुरुवार को सीआइडी की टीम ने विधान मार्केट की दो किराना दुकानों में छापेमारी की गयी. इन दो दुकानों से नशीला पदार्थ पहाड़ के अलावा उत्तर बंगाल के कई अन्य इलाकों मे भी भेजे जाने की जानकारी सीआइडी को थी. एक दुकान से सात किलो व दूसरी दुकान से आठ किलो अफीम बरामद हुई. पहले जिस दुकान पर छापा मारा गया उसके दुकानदार को सीआइडी ने गिरफ्तार कर लिया, लेकिन दूसरा दुकानदार फरार हो गया.
सिलीगुड़ी सीआइडी के डीएसपी गौतम घोषाल ने खबर की पुष्टि की है. गिरफ्तार आरोपी को शुक्रवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जायेगा. विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नशे के सबसे बड़ा कारोबारी डेविड एक्का उर्फ दाउद इब्राहिम की गिरफ्तारी के बाद गिरोह की कमर टूट गयी है. इन दोनों दुकानदारों के तार भी दाउद इब्राहिम से जुड़ते नजर आ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version