15 करोड़ रुपये बकाया मजदूरी का भुगतान जल्द
जलपाईगुड़ी व अलीपुरद्वार के 28 चाय बागानों के मजदूरों को होगा लाभ जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जिलों के बंद, बीमार और चालू कुल 28 चाय बागानों के श्रमकों की बकाया मजदूरी के भुगतान के लिए राज्य सरकार की ओर से पहल की गयी है. सुप्रीम कोर्ट ने 2006 में कई संगठनों द्वारा दायर एक […]
जलपाईगुड़ी व अलीपुरद्वार के 28 चाय बागानों के मजदूरों को होगा लाभ
जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जिलों के बंद, बीमार और चालू कुल 28 चाय बागानों के श्रमकों की बकाया मजदूरी के भुगतान के लिए राज्य सरकार की ओर से पहल की गयी है. सुप्रीम कोर्ट ने 2006 में कई संगठनों द्वारा दायर एक जनहित याचिका के मामले में अदालत के निर्देश पर राज्य सरकार ने यह पहलकदमी की है.
चाय श्रमिक संगठनों ने इस कोशिश का स्वागत करते हुए कहा है कि यह उचित कदम है, लेकिन ऐसा सिर्फ पंचायत चुनाव में वोट हासिल करने के लिए नहीं होना चाहिए. राज्य के अतिरिक्त श्रम आयुक्त तथा श्रम मंत्री के मुख्य सलाहकार पशुपति घोष ने बताया कि दो महीने के अंदर बकाया मजदूरी के 15 करोड़ रुपये का भुगतान किया जायेगा. शुक्रवार को जलपाईगुड़ी में हुई बैठक में दोनों जिलों के उप एवं सहायक श्रमायुक्तों के अलावा संयुक्त श्रमायुक्त चंदन दास गुप्त, मालिक पक्ष आइटीपीए के मुख्य सलाहकार अमृतांशु चक्रवर्ती खास तौर पर उपस्थित थे.
एयूपीडब्ल्यू के संयुक्त महासचिव मणीकुमार दर्नाल और प्रोग्रेसिव प्लांटेशन वर्कर्स यूनियन के सचिव विजय लकड़ा ने बताया कि राज्य सरकार कुल बकाया का आधा पैसा दे रही है. इसका हमलोग स्वागत करते हैं. लेकिन इसका इस्तेमाल पंचायत चुनाव में राजनीतिक के लिए नहीं होना चाहिए. वहीं प्रोग्रेसिव टी वर्कर्स यूनियन के राज्य सचिव तेज कुमार टोप्पो ने कहा कि पैसा चेक से ना मिले, बल्कि सीधे बैंक खाते में दिया जाये.