Advertisement
सिलीगुड़ी : अपने विधानसभा क्षेत्र में मंत्री गौतम देव ने झोंकी ताकत
तृणमूल के पंचायत प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो ममता सरकार की उपलब्धियों के नाम पर वोट की अपील सिलीगुड़ी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राज्य के पर्यटन मंत्री सह दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष गौतम देव ने अपने विधान सभा क्षेत्र डाबग्राम-फूलबाड़ी में पार्टी की जीत को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी […]
तृणमूल के पंचायत प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो
ममता सरकार की उपलब्धियों के नाम पर वोट की अपील
सिलीगुड़ी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राज्य के पर्यटन मंत्री सह दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष गौतम देव ने अपने विधान सभा क्षेत्र डाबग्राम-फूलबाड़ी में पार्टी की जीत को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
शुक्रवार को तृणमूल उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो और विभिन्न जनसभाओं के माध्यम से दिन भर चुनाव प्रचार किया. जलेश्वरी मोड़ में रोड शो के माध्यम से विशाल रैली निकाली गयी. इस दौरान श्री देव ने स्थानीय उम्मीदवार को साथ लेकर पूरे इलाके का पद यात्रा किया और उनके समर्थन में वोट देने के लिए हाथ जोड़कर गुजारिश किया.
यह रोड शो कई इलाकों का भ्रमण करते हुए फूलबाड़ी ग्राम पंचायत इलाके में पहुंचा. यहां श्री देव ने 19 नंबर सीट के तृणमूल उम्मीदवार इयानुल हक मुंशी के समर्थन में रोड शो किया और ग्रामीणों से वोट मांगकर मां-माटी-मानुष की जीत सुनिश्चित करने का आग्रह किया.
विदित हो कि इस सीट के लिए तृणमूल में अंतरद्वंद्व चल रहा है. पहले इसी सीट के लिए पार्टी नेता मोहम्मद जमाल दे को उम्मीदवार किया जाना था. लेकिन बाद में जिला नेतृत्व ने मोहम्मद जमाल दे के बदले इयानुल हक मुंशी को टिकट दे दिया. इससे नाराज होकर मोहम्मद जमाल ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े होकर पार्टी के विरुद्ध लड़ाई छेड़ दी है.
इसके अलावा आज श्री देव ने खोलाचंद फापड़ी, छोटा फापड़ी व बानेश्वर मोड़ में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में अलग-अलग जनसभाओं को भी संबोधित किया.
इस दौरान उन्होंने मां-माटी-मानुष की सरकार में हुए विकास कार्यों और अब तक की उपलब्धियों से ग्रामीणों को वाकिफ कराया. साथ ही सरकार की भावी योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी. श्री देव ने ग्रामीण मतदाताओं को विरोधियों के बहकावे में न आकर जोड़ा फूल पर वोट देने की अपील की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement