रतुआ थाने की चांदमुनी दो ग्राम पंचायत के झगड़ापाथार गांव की घटना
तीन की स्थिति गंभीर, मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती
तृणमूल ने अपने ऊपर लगे आरोप को किया खारिज
मालदा : रतुआ में हुए एक बम हमले में आठ कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हो गये. हमले का आरोप तृणमूल पर लगा है. शुक्रवार देर रात यह घटना रतुआ थाने की चांदमुनी दो ग्राम पंचायत के झगड़ापाथार गांव में हुई. घायलों में से तीन का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. तृणमूल ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इन्कार किया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 11 बजे पंचायत चुनाव के लिए प्रचार कार्य खत्म करने के बाद कई कांग्रेस कार्यकर्ता झगड़ापाथार की एक चाय दुकान पर बैठे थे. इसी दौरान उनका तृणमूल कार्यकर्ताओं के साथ विवाद शुरू हुआ. विवाद ने धीरे-धीरे गंभीर रूप ले लिया और बमबाजी शुरू हो गई. बम हमले में अमूल्य मुसहर (35), डोमा मुसहर (50), जीतेन मुसहर (28), हरगोविंद मुसहर (45), पंचा मुसहर (40), कार्तिक मुसहर (35), निखिल मुसहर (22) और दुलाल मुसहर (35) घायल हुए हैं.
ये सभी इलाके में कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं. घायलों में से अमूल्य, डोमा और जीतेन मुसहर गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. बमबाजी की खबर मिलते ही घटनास्थल पर रतुआ थाना पुलिस पहुंची. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
रतुआ एक नंबर ब्लॉक के कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद हामिद ने बताया कि तृणमूल कार्यकर्ता सुबल कर्मकार के नेतृत्व में कांग्रेसियों पर हमला किया गया. वहीं ब्लॉक के तृणमूल अध्यक्ष फजलुल हक ने कहा कि तृणमूल हिंसा की किसी घटना का समर्थन नहीं करती. जिन लोगों ने भी बमबाजी की है, पुलिस उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे.