जलपाईगुड़ी : मुकुल राय के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज
तृणमूल जिप प्रत्याशी ने कोतवाली में की शिकायत जलपाईगुड़ी : भाजपा नेता मुकुल राय के खिलाफ जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने में तृणमूल के जिला परिषद प्रत्याशी विधान चन्द्र राय ने शिकायत दर्ज करायी है. मुकुल राय पर मतदाताओं को लालच देने का आरोप लगाया गया है. उल्लेखनीय है कि शनिवार को जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक के घुघुडांगा […]
तृणमूल जिप प्रत्याशी ने कोतवाली में की शिकायत
जलपाईगुड़ी : भाजपा नेता मुकुल राय के खिलाफ जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने में तृणमूल के जिला परिषद प्रत्याशी विधान चन्द्र राय ने शिकायत दर्ज करायी है. मुकुल राय पर मतदाताओं को लालच देने का आरोप लगाया गया है.
उल्लेखनीय है कि शनिवार को जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक के घुघुडांगा में मुकुल राय की चुनाव सभा थी. आरोप है कि चुनाव सभा में मुकुल राय ने जिला परिषद में भाजपा की जीत के बाद स्मार्टफोन देने की घोषणा की. इसे लेकर जिला परिषद के निवर्तमान उपाध्यक्ष विधान चन्द्र राय ने शिकायत दर्ज करायी है.शनिवार को अपने भाषण में मुकुल राय ने कहा था : ‘यदि जलपाईगुड़ी जिला परिषद में भाजपा आती है तो इस बार खेला और मेला की सरकार नहीं चलेगी.
इसकी जगह जिले के सभी बालिग लड़के-लड़कियों को स्मार्टफोन दिया जायेगा, क्योंकि हमारी सरकार कैशलेस लेन-देन चाहती है और उसके लिए स्मार्टफोन चाहिए.’ मुकुल राय के इस कथन को मतदाताओं को लालच देना मानते हुए विधान चन्द्र राय ने उनके खिलाफ कोतवाली थाने में धारा 171 और 171 (ई) का मामला दर्ज कराया है.इस संबंध में जलपाईगुड़ी की जिलाधिकारी शिल्पा गौरीसरिया ने कहा कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है.
उन्होंने इस मामले में पुलिस को कदम उठाने को कहा है. वहीं इस बारे में प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के उत्तर बंगाल के उप संयोजक दीपेन प्रमाणिक ने कहा कि तृणमूल तरह-तरह के वायदे कर रही है. जबकि हमारे राष्ट्रीय नेताओं पर कुछ बोलने पर मामला दर्ज किया जा रहा है. ऐसे में तृणमूल प्रत्याशियों के कुछ वादा करने पर हम भी मामला दर्ज करायेंगे.