दो श्रमिकों की मौत, 15 जख्मी
दो घायलों की हालत नाजुक, मेडिकल कॉलेज में भर्ती सभी चोपड़ा के देवीझोड़ा चाय बागान के निवासी सिलीगुड़ी : एक भीषण सड़क हादसे में उत्तर दिनाजपुर के एक चाय बागान के दो श्रमिकों की मौत हो गयी और 15 श्रमिक जख्मी हो गये. घायलों में से दो श्रमिकों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिनका […]
दो घायलों की हालत नाजुक, मेडिकल कॉलेज में भर्ती
सभी चोपड़ा के देवीझोड़ा चाय बागान के निवासी
सिलीगुड़ी : एक भीषण सड़क हादसे में उत्तर दिनाजपुर के एक चाय बागान के दो श्रमिकों की मौत हो गयी और 15 श्रमिक जख्मी हो गये. घायलों में से दो श्रमिकों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिनका इलाज उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
रविवार की दोपहर यह दर्दनाक सड़क हादसा सिलीगुड़ी के निकट फूलबाड़ी-घोषपुकुर बाइपास इलाके में एक बिस्किट फैक्ट्री के पास एक कंटेनर और पिकअप वैन के बीच आमने-सामने की टक्कर से हो गयी. इस हादसे में सभी जख्मियों को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया, जहां दो को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं गंभीर रूप से जख्मी दो श्रमिकों को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया. आंशिक रूप से अन्य जख्मियों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया.
फांसीदेवा थाना पुलिस ने मृतकों की पहचान चोपड़ा स्थित देवीझोरा चाय बागान के निवासी जगन्नाथ उरांव के पुत्र बुद्धिमान उरांव (26)व तेवरु उरांव के पुत्र विकास उरांव (25) के रूप में की है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों मृतक व जख्मी सभी पिकअप वैन में सवार थे. बुद्धिमान व विकास वैन के केबिन में सवार थे.
सभी लोग जलपाईगुड़ी जिले के शिकारपुर चाय बागान में अपने एक रिश्तेदार के घर विवाह समारोह में जा रहे थे. सिलीगुड़ी के पास फूलबाड़ी इलाके में एक कंटेनर ने सामने से टक्कर मार दिया. मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही फांसीदेवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती करवाया. पिकअप वैन चालक की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.
घटना के बाद घातक कंटेनर के चालक व खलासी फरार हो गये. पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर चालक व खलासी की खोज शुरू कर दी है. इधर इस घटना की वजह से फुलबाड़ी-घोषपुकुर बाइपास सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार खड़ी हो गई. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने ट्रॉफिक सामान्य कराया. फांसीदेवा थाना के इंस्पेक्टर संजय घोष ने बताया कि पुलिस फरार चालक व खलासी की तलाश में पुलिस जुट गयी है.