धारदार हथियार से महिला पर हमला, दो लोग जख्मी

महिला का कान काटा पांच के खिलाफ शिकायत दर्ज मालदा : घर के सामने अवैध शराब व गांजा के अड्डे के खिलाफ आवाज उठाना महिला को महंगा पड़ गया. बदमाशों ने महिला के कान काट लिये. रविवार की रात यह घटना इंगलिश बाजार थाना के यदुपुर इलाके के लिचुपाड़ा गांव में घटी है. महिला को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2018 8:51 AM
महिला का कान काटा पांच के खिलाफ शिकायत दर्ज
मालदा : घर के सामने अवैध शराब व गांजा के अड्डे के खिलाफ आवाज उठाना महिला को महंगा पड़ गया. बदमाशों ने महिला के कान काट लिये. रविवार की रात यह घटना इंगलिश बाजार थाना के यदुपुर इलाके के लिचुपाड़ा गांव में घटी है.
महिला को बचाने के दौरान परिवार के और दो सदस्य भी घायल हो गये. कुल तीन घायलों का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में चल रहा है. घटना में महिला ने स्थानीय बदमाश नयन शेख, खालिद शेख, सरिउल शेख सहित पांच लोगों के खिलाफ इंगलिश बाजार थाने में शिकायत दर्ज करवायी है. आरोपी इलाके से फरार है.
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि जख्मी महिला शेफाली बीबी (32) के बांये कान पर बदमाशों ने तेज धारदार हथियार से वार किया. दाहिने हाथ में भी जख्म है. घायल महिला को बचाने आये जहिरन बीबी (28) एवं सज्जाद शेख (55) भी जख्मी हो गये. पुलिस को महिला ने बताया कि काफी दिनों से उसके घर के सामने आरोपियों ने अवैध शराब व गांजे का अड्डा खोल रखा था. इसे लेकर शेफाली बीबी ने कई बार आपत्ति जतायी थी.
उसने पुलिस के पास भी इसकी शिकायत की है. इससे नाराज बदमाशों के गुट ने रविवार की रात को महिला को घर से बुलाकर उसकी पिटाई शुरू कर दी. हमलावरों ने हंसुआ लेकर महिला के सिर पर जानलेवा हमला किया.
धारदार हथियार से किए गये हमले में महिला के कान कट गये. मामले पर नजर पड़ते ही महिला के दो रिश्तेदार जहिरन बीबी एवं सज्जाद शेख उन्हें बचाने पहुंचे. लेकिन बदमाशों ने उनकी भी पिटाई कर दी. इंगलिश बाजार थाने के आईसी पूर्णेंदु कुंडु ने बताया कि आरोपियों की खोज में छापेमारी की जा रही है. साथ ही मामले का छानबीन किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version