गैरेज में सिलिंडर विस्फोट, छह घायल
कई गाड़ियों को भी पहुंचा नुकसान कुमारग्राम : गैरेज में झलाइ करने के लिए इस्तेमाल करने वाले सिलेंडर में विस्फोट होने से वहां मौजूद 6 लोग जख्मी हो गये. मंगलवार शाम यह घटना कुमारग्राम ब्लॉक के बारोबिसा पूर्व चकचका इलाके में घटी है. घटना में इलाके में कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गयी. […]
कई गाड़ियों को भी पहुंचा नुकसान
कुमारग्राम : गैरेज में झलाइ करने के लिए इस्तेमाल करने वाले सिलेंडर में विस्फोट होने से वहां मौजूद 6 लोग जख्मी हो गये. मंगलवार शाम यह घटना कुमारग्राम ब्लॉक के बारोबिसा पूर्व चकचका इलाके में घटी है.
घटना में इलाके में कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शाम के लगभग 3 बजे इलाके के 31 सी राष्ट्रीय राजमार्ग के पास के गैरेज में गाड़ी की झलाइ करते समय सिलेंडर में अचानक विस्फोट हो गया. गैरेज में मौजूद 6 कर्मचारी जख्मी हो गये.
गैरेज में रऔर भी कई गाड़ियों को आंशिक तौर पर नुकसान पहुंचा है. तेज आवाज से आस पास के लोग घटनास्थल पर दौड़ पड़े. घायल व्यक्तियों के हाथ, सीने व माथे पर चोटे लगी है. सभी को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया है. इलाके के लोगों ने बताया कि असावधानी के कारण दुर्घटना घटी है.