जलजमाव हुआ तो लगेगा 1 लाख रुपये का जुर्माना

नगर निगम शीघ्र शुरू करेगा अभियान कचरा फैलाने पर भी होगी कार्रवाई लोगों को जागरूक करने पर भी जोर सिलीगुड़ी : साफ सफाई को लेकर शहर के लोगों को जागरूक करने के साथ ही उनके कार्यकलापों पर कानूनी कदम उठाने के उद्देश्य से सिलीगुड़ी नगर निगम ने अगले एक महीने तक जागरूकता कार्यक्रम करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2018 8:47 AM
नगर निगम शीघ्र शुरू करेगा अभियान
कचरा फैलाने पर भी होगी कार्रवाई
लोगों को जागरूक करने पर भी जोर
सिलीगुड़ी : साफ सफाई को लेकर शहर के लोगों को जागरूक करने के साथ ही उनके कार्यकलापों पर कानूनी कदम उठाने के उद्देश्य से सिलीगुड़ी नगर निगम ने अगले एक महीने तक जागरूकता कार्यक्रम करने के साथ ही विशेष अभियान चलाने का फैसला लिया है. जिसके तहत डेंगू से लोगों को जागरूक करना, एक निर्दिष्ट समय के अंदर कचरों की सफाई, प्लास्टिक कैरीबैग पर रोक तथा अन्य कई मामले शामिल हैं.
इसके अलावा 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर भी कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा. उसके बाद जुलाई से लेकर अगस्त तक साफ-सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाने की योजना है. मंगलवार को नगर निगम के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में मेयर अशोक भट्टाचार्य ने यह बात कही.
पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि आगामी एक महीने तक नगर निगम के विभिन्न इलाकों में यह अभियान चलाया जायेगा. जिसके तहत डेंगू को लेकर लोगों को जागरुक करने के अलावा बिल्डिंग मेटेरियल से सड़क जाम करना,खाली जगहों पर कूड़ा-कचरा फेकना, एक निर्दिष्ट समय के बाद भी गंदगी फैलाने एवं प्लास्टिक कैरीबैग के उपयोग पर रोक लगाने जैसे अन्य कई मुद्दे शामिल हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि यदि जल जमाव किसी के घर में पाया गया तो नये कानून के अनुसार 1 लाख रुपये का जुर्माना चुकाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक कैरीबैग को लेकर निगम का अभियान चल रहा है.
इसे और जोरदार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इन नियमों का उल्लंघन लोगों से जुर्माना लेने की भी योजना है. शहर के लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से बुधवार को मेयर परिषद सदस्यों के साथ वार्ड पार्षद व नगर निगम के कर्मियों को लेकर हिलकार्ट रोड में एक रैली भी निकाली जायेगी. मांस वाले मुद्दे पर मेयर ने कहा कि जिस तरह से शहर में मांस के खिलाफ अभियान चल रहा है, सही नहीं है.
फूड इंस्पेक्टर, सेनेटरी इंस्पेक्टर तथा बोरो ऑफिसर यह काम कर रहे हैं. जिससे अनेकों छोटे-छोटे रेस्टोरेंट तथा होटल बंद होने के कगार पर हैं.संवाददाता सम्मेलन में नगर निगम के डिप्टी मेयर रामभजन महतो, मेयर परिषद के सदस्य शंकर घोष व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version