अलीपुरद्वार/ कूचबिहार/ मयनागुड़ी : उत्तर बंगाल के कई जिलों में बुधवार की सुबह कालबैशाखी ने कहर ढाया. अलीपुरद्वार जिले में वज्रपात से एक ही गांव के दो लोगों की मौत हो गयी. बुधवार सुबह यह हादसा आंधी-पानी के दौरान कुमारग्राम ब्लॉक के बारोबिशा के लस्करपाड़ा गांव में हुआ. किसान निर्मल दास (58) खेत से गाय को लाने गये थे, तभी उन पर आसमानी बिजली गिर गयी. घटनास्थल पर उनकी मौत हो गयी.
स्थानीय लोगों ने बताया कि ठीक इसी तरह आंधी के दौरान निर्मल दास की पत्नी की भी पिछले साल मौत हुई थी. इस जगह से करीब आधा किमी दूर विनोद उरांव नाम एक दिहाड़ी मजदूर की भी वज्रपात से मौत हुई. आंधी-पानी के दौरान हुए वज्रपात से कूचबिहार जिले में माथाभांगा एक नंबर ब्लॉक की गोपालपुर ग्राम पंचायत के पाठुरबाड़ी इलाके के निवासी महेशन बर्मन (34) की मौत हो गयी. गाय को सुरक्षित जगह ले जाते समय उन पर अचानक बिजली गिर गयी.
जलपाईगुड़ी जिले में 20 मिनट के आंधी-तूफान में मालबाजार व मयनागुड़ी ब्लॉक के बड़े इलाके में भारी नुकसान हुआ है. दोनों ब्लॉक में कई जगह पेड़ गिरने से बिजली परिसेवा व सड़क यातायात बाधित हो गये. लाटागुड़ी में एक घर पर एक खजूर का पेड़ टूटकर गिरा. जिससे वह मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. बुधवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे उत्तर बंगाल में आंधी-तुफान शुरू हुआ.
मालबाजार ब्लॉक के डामडिम, रांगामाटी व लाटागुड़ी में इस तुफान से सैंकड़ों पेड़ टूटकर गिर गये. बिजली के खंभे उखड़ गये व तार टूट गये. मयनागुड़ी ब्लॉक में भारी नुकसान हुआ है. मयनागुड़ी बाजार, मयनागुड़ी-धूपगुड़ी 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर विशाल पेड़ टूटकर गिर गया. भोटपट्टी से हेलापाकड़ी जाने के रास्ते में पानीटंकी के सामने एक पुराना बरगद का पेड़ टूटकर गिरा.
स्थानीय लोगों ने खुद ही पेड़ को काटकर रास्ता साफ किया. मयनागुड़ी सुपर मार्केट के सामने नतुन बाजार में पेड़ टूटकर गिरा व बिजली का कनेक्शन टूट गया. बिजली विभाग द्वारा पूरी तत्परता के साथ तमाम स्थानों में जल्द ही परिसेवा चालू की गयी. दोनों ब्लॉक प्रशासनों के पास तूफान में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
कूचबिहार के दिनहाटा में बड़ी संख्या में मकानों के साथ फसल को भी भारी नुकसान हुआ. कूछ स्कूलों को भी नुकसान पहुंचा है. दिनहाटा के विभिन्न स्थानों में सुपारी के पेड़ गिर गये. पेड़ों के टूटकर गिरने से दिनहाटा-कूचबिहार सड़क पर लगभग तीन घंटे तक जाम लगा रहा. बाद में पुलिस व दमकलकर्मियों ने मिलकर विशाल पेड़ों को काटकर हटाया व आवाजाही सामान्य की.
कहीं कहीं से बिजली के खंभे उखड़ने की भी खबरें मिली है. दिनहाटा-2 नंबर ब्लॉक के कृषि अधिकारी डॉ प्रबोध मंडल ने कहा कि तूफान में मक्के, बोरो धान, सब्जी, केलाबागान को भारी क्षति हुई है. उन्होंने बताया कि लगभग दो हजार हेक्टेयर बोरो धान क्षतिग्रस्त हुआ है. कृषि विभाग सूत्रों से पता चला है कि लगभग 10 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.
इलाकावासियों का कहना है कि तुफान व बारिश से अनेक कच्चे मकान टूट गये है. बिजली के तार टूटकर बिजली बाधित हो गयी है. स्थानीय कृषि अधिकारी के सहयोग से नुकसान का सही आंकड़ा तैयार किया जा रहा है.
अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी, राजाभातखावा, मेंदाबाड़ी, दक्षिण शिवकाटा, शामुकतला में कालबैशाखी से काफी नुकसान हुआ है. बड़ी संख्या में घर क्षतिग्रस्त हुए हैं और मवेशियों की मौत हुई है. विभिन्न जगहों पर तार टूटने से बिजली की आपूर्ति बाधित रही.
कालबैशाखी के दौरान कूचबिहार के दिनहाटा एक नंबर ब्लॉक में एक महिला जलेश्वरी बर्मन (55) की भी वज्रपात से मौत हुई. बड़ा शोलमारी ग्राम पंचायत के छोटा झिला बात्रीगछ इलाके में यह हादसा हुआ. वज्रपात से जहां जलेश्वरी की मौत हुई, वहीं एक अन्य महिला घायल हुई है. घायल महिला आरिया बीबी का गंभीर स्थिति में दिनहाटा महकमा अस्पताल में इलाज चल रहा है.