सिलिंडर लदा ट्रक खाई में गिरा, चालक-खलासी की मौत

सिलीगुड़ी/कालिम्पोंग : राष्ट्रीय राजमार्ग 10 के रियांग पुलिस पोस्ट अंतर्गत सुन्तले में बुधवार को सिलीगुड़ी से कालिम्पोंग आ रहा एक गैस सिलेंडर लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में चालक व खलासी की मौत हो गयी. दोनों सिलीगुड़ी के सालुगाड़ा के रहने वाले थे. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डब्ल्यूबी 73 सी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2018 3:32 AM
सिलीगुड़ी/कालिम्पोंग : राष्ट्रीय राजमार्ग 10 के रियांग पुलिस पोस्ट अंतर्गत सुन्तले में बुधवार को सिलीगुड़ी से कालिम्पोंग आ रहा एक गैस सिलेंडर लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में चालक व खलासी की मौत हो गयी. दोनों सिलीगुड़ी के सालुगाड़ा के रहने वाले थे.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डब्ल्यूबी 73 सी 3530 नंबर का एक ट्रक गैस सिलेंडर लेकर कालिम्पोंग जा रहा था. लोहापुल के समीप सुन्तले खोला पहुंचते ही चालक द्वारा संतुलन खो देने के कारण ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें खलासी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि चालक ने इलाज के दौरान एनबीएमसीएच में दम तोड़ दिया. पुलिस का अनुमान है कि सुबह में मौसम खराब होने के कारण यह हादसा हुआ है.
घना कुहासा व बारिश के कारण ही यह दुर्घटना घटी है. दुर्घटना में ट्रक सड़क से करीब 200 फिट नीचे खाई में गिरकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें सालुगाड़ा निवासी खलासी गौरव छेत्री की मौत घटनास्थल पर हो गई. जबकि चालक टेकबहादुर गुरूंग को गंभीर अवस्था में रम्बी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए एनबीएमसीएच भेजा गया, जहां उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. कालिम्पोंग से फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड कर्मियों ने क्रेन की सहायता राहत कार्य शुरू किया.

Next Article

Exit mobile version