कूचबिहार उपद्रवग्रस्त जिला घोषित हो : राहुल सिन्हा

कूचबिहार : पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश में जारी हिंसा की राजनीति के बीच भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने बयान देकर कहा है कि भाजपा राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से भेंटकर कूचबिहार जिले को उपद्रवग्रस्त घोषित करने की मांग करेगी. गुरुवार को भाजपा के कूचबिहार स्थित जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2018 2:08 AM
कूचबिहार : पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश में जारी हिंसा की राजनीति के बीच भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने बयान देकर कहा है कि भाजपा राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से भेंटकर कूचबिहार जिले को उपद्रवग्रस्त घोषित करने की मांग करेगी. गुरुवार को भाजपा के कूचबिहार स्थित जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राहुल सिन्हा ने उक्त मंतव्य किया.
उन्होंने कहा कि नामांकन जमा देने से लेकर नाम वापसी के लिये धमकियों के बीच हिंसक राजनीति से निर्विघ्न चुनाव कराना असंभव हो गया है. हमलों के चलते भाजपा के प्रत्याशी, कार्यकर्ता और समर्थक के लिये घरों में रहना मुश्किल हो गया है. इसीलिये दल राज्यपाल से मिलकर कूचबिहार जिले को उपद्रवग्रस्त जिला घोषित करने की मांग करेगा. उन्होंने उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष के कथित रुप से कान काटने के फरमान की चर्चा की. इसके जवाब में मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने कहा कि भाजपा नेता इस तरह के उकसावे वाले बयान देना बंद करें. तभी राज्य में शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव हो सकेगा.
चुनाव के संदर्भ में राहुल सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सांप्रदायिक भावना भड़काने के लिये रमजान में चुनाव कराने को लेकर आपत्ति कर रही हैं. पिछला पंचायत चुनाव रमजान महीने में पांच चरणों में हुआ था. इस बार भी एक विधानसभा उपचुनाव रमजान महीने में ही होने जा रहा है. सच्चाई यह है कि मुसलिम समुदाय को रमजान महीने में चुनाव को लेकर कोई आपत्ति नहीं है. दिनहाटा में तृणमूल के गुटीय विरोध के बारे में उन्होंने कहा कि जैसे जैसे चुनाव निकट आ रहा है वैसे वैसे तृणमूल का गुटीय विरोध सामने आ रहा है. इस बीच विक्षुब्ध तृणमूलियों का एक बड़ा हिस्सा भाजपा में शामिल हो रहा है. यही वजह है कि दीदी, जल्द चुनाव कराना चाहती हैं.उधर, राहुल सिन्हा के बयान पर मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि कूचबिहार में राहुल सिन्हा की जनसभा में लोग नहीं जुटे जिससे वह नहीं हो सकी. इसी से पता चलता है कि 2019 में क्या होने वाला है. दिलीप घोष और राहुल सिन्हा इस तरह के बयान देना बंद करें.

Next Article

Exit mobile version