कल सिलीगुड़ी में जमेगा ग्रुप डांस का रंग, एक दर्जन से अधिक टीमें बिखेरेंगी जलवा

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी शहर में शनिवार 12 तारीख को एक विशेष रंगारंग तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यह जानकारी बिग फेम इंटरटेनमेंट के निदेशक अपूर्व गोस्वामी तथा सौरभी शील ने दी. उन्होंने आगे कहा कि यह एक ग्रुप डांस चैंपियनशिप है और सिलीगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल से करीब एक दर्जन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2018 2:11 AM

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी शहर में शनिवार 12 तारीख को एक विशेष रंगारंग तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यह जानकारी बिग फेम इंटरटेनमेंट के निदेशक अपूर्व गोस्वामी तथा सौरभी शील ने दी. उन्होंने आगे कहा कि यह एक ग्रुप डांस चैंपियनशिप है और सिलीगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल से करीब एक दर्जन से भी अधिक डांस ग्रुप इसमें हिस्सा ले रहे हैं.

विजेताओं को ट्रॉफी तथा अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा. श्री गोस्वामी ने आगे कहा कि सिर्फ ग्रुप डांस ही नहीं बल्कि और भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. सिलीगुड़ी गर्ल्स हाई स्कूल के सभागार में इसका आयोजन किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि बिग फेम एंटरटेनमेंट स्वरांजलि डांस एकेडमी की एक यूनिट है, जिसके तहत विभिन्न तरह के सांस्कृतिक तथा मनोरंजन पूर्ण कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं. इसी कड़ी में इस साल ग्रुप डांस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. इसमें फैशन शो आदि कार्यक्रम भी होंगे. सिर्फ स्थानीय कलाकार ही नहीं बल्कि कई टीवी कलाकार भी इस कार्यक्रम के दौरान अपना जलवा बिखेरेंगे. श्री गोस्वामी ने आगे बताया कि डांस इंडिया डांस के विजेता आर भास्कर ग्रुप डांस चैंपियनशिप के मुख्य जज होंगे. उन्होंने आने वाले दिनों में और भी इस प्रकार के कई कार्यक्रम आयोजित किए जाने की भी जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version