Advertisement
सिलीगुड़ी : चुनावी दावपेंच ने किया बच्ची का जीवन दूभर
अगवा किये जाने का विवाद और गहराया तृणमूल और भाजपा नेता आमने-सामने मां बाप ने अगवा करने का लगाया था आरोप दस्तावेजों में बच्ची के पिता हैं आरोपी भाजपा नेता सिलीगुड़ी : कहते हैं राजनीति में कोई अपना नहीं होता और जीत ही सबकुछ है. चाहे इसके लिए किसी भी हद तक क्यों नहीं जाना […]
अगवा किये जाने का विवाद और गहराया
तृणमूल और भाजपा नेता आमने-सामने
मां बाप ने अगवा करने का लगाया था आरोप
दस्तावेजों में बच्ची के पिता हैं आरोपी भाजपा नेता
सिलीगुड़ी : कहते हैं राजनीति में कोई अपना नहीं होता और जीत ही सबकुछ है. चाहे इसके लिए किसी भी हद तक क्यों नहीं जाना पड़े. कुछ इसी प्रकार का वाकया सिलीगुड़ी के निकट डाबग्राम-फूलबाड़ी इलाके में देखने को मिला. यहां भी पूरे राज्य के साथ 14 तारीख को पंचायत चुनाव है. यहां भी राजनीतिक गतिविधियां चरम पर है. लेकिन इस गहमा-गहमी के बीच पंचायत चुनाव में भाजपा एक उम्मीदवार पर एक बच्ची को अगवा करने का आरोप सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में एक अलग तरह की चर्चा चल रही है. साथ ही इलाकाई लोग भी इस बात को लेकर हैरान हैं.
यहां उल्लेखनीय है कि पुलिस ने कल बृहस्पतिवार को न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत जलपाईगुड़ी जिले के डाबग्राम इलाके से डाबग्राम-फूलबाड़ी इलाके से जिला परिषद के भाजपा उम्मीदवार आलोक सेन के घर से एक बच्ची को बरामद किया था. बच्ची की मां की शिकायत पर न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने बच्ची को आलोक सेन के घर से बरामद किया. आज शुक्रवार को बरामद बच्ची को पुलिस की देखरेख में जलपाईगुड़ी के सरकारी होम में भेज दिया गया. जबकि कहानी कुछ अलग है.
दरअसल यह पूरा मामला राजनीतिक है. स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस इलाके में पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की भाजपा से कड़ी टक्कर है.
आरोप है कि मतदान से पहले तृणमूल भाजपा उम्मीदवार को लपेटना चाहती है. भाजपा नेता आलोक सेन ने भी पंचायत चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस पर बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया है. कल जब पुलिस उनके घर में छापामारी कर रही थी तो वह नहीं थे. आज वह घर लौट आये हैं. उन्होंने बताया है कि उनकी छवि खराब करने के लिए उनको बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.इसकी कीमत बेचारी बच्ची को चुकानी पड़ रही है जिसे वह अपनी बेटी की तरह पाल रहे थे. उन्होंने बच्ची के असली मां -बाप पर भी जमकर निशाना साधा.यहां यह भी बता दें कि गुरूवार को बच्ची की असली मां सुष्मिता सिन्हा कौशिक ने न्यू जलपाईगुड़ी थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया.
उसकी शिकायत पर न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस ने फूलबाड़ी के बकराभीटा स्थित आलोक सेन के घर पर छापामारी की और बच्ची को बरामद कर लिया. जबकि बच्ची नहीं जाने की बात कर रही थी. उसने कहा था कि वह अपने माता-पिता (सेन दंपती)के घर से कहीं नहीं जायेगी. पुलिस ने बच्ची को बरामद कर उसकी मेडिकल करायी है. शुक्रवार बच्ची को जिला चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सौंपा गया. जहां से कानूनी औपचारिकता पूरी करने के बाद बच्ची को होम भेज दिया .
क्या कहना है भाजपा नेता का
अपहरण के आरोपी भाजपा नेता आलोक सेन का कहना है कि बच्ची के असली माता-पिता उससे पैसे ऐंठ रहे थे. हाल ही में उसकी मां सुष्मिता कुछ रूपए मांगने आयी थी,जिसे उन्होंने देने से इनकार कर दिया था. आलोक सेन ने आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस तथा स्थानीय मंत्री के इशारे पर पूरा षड़यंत्र रचा गया है.
क्या कहना है तृणमूल कांग्रेस का
दूसरी तरफ डाबग्राम-फूलबाड़ी के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष देवाशीष प्रमाणिक ने भाजपा नेता के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि यह एक पारिवारिक विवाद और तृणमूल कांग्रेस का इससे कोई लेना-देना नहीं है.पंचायत चुनाव से भी इस मामले को जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. भाजपा नेता तृणमूल कांग्रेस को बदनाम करने के लिए इस प्रकार के अनर्गल आरोप लगा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement