बेटी की हत्या के आरोप में वृद्ध मां गिरफ्तार
हल्दिया. मानसिक रूप से बीमार बेटी की जलाकर हत्या करने का आरोप वृद्धा मां पर लगा है. घटना पूर्व मेदिनीपुर जिला के तमलुक थाना अंतर्गत गोविंदपुर इलाके मेें शुक्रवार को तड़के घटी. मृतका की शिनाख्त शेफाली सामंत (42) के रूप में हुई है. घटना के बाद आरोपी मां अंजलि सामंत (70) को पुलिस ने गिरफ्तार […]
हल्दिया. मानसिक रूप से बीमार बेटी की जलाकर हत्या करने का आरोप वृद्धा मां पर लगा है. घटना पूर्व मेदिनीपुर जिला के तमलुक थाना अंतर्गत गोविंदपुर इलाके मेें शुक्रवार को तड़के घटी. मृतका की शिनाख्त शेफाली सामंत (42) के रूप में हुई है. घटना के बाद आरोपी मां अंजलि सामंत (70) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मानसिक रूप से बीमार होने की वजह से शेफाली का विवाह नहीं हो पाया था.
अंजली का एक बेटा और एक बेटी भी हैं. सूत्रों के अनुसार मानसिक रूप से बीमार होने की वजह से शेफाली अपनी मां के साथ मारपीट करती थी. गत गुरुवार की रात को शेफाली घर से बाहर चली गयी थी और देर रात वापस लौटी. इस बात को लेकर मां की डांटे-फटकारे जाने पर कथित तौर पर शेफाली ने उससे मारपीट की. आरोप है कि इस घटना से क्षुब्ध होकर अंजलि देवी ने सो रही शेफाली पर किरासन तेल उड़ेलकर उसे आग के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.