पूर्व माकपा विधायक के घर में तोड़फोड़

पानागढ : बर्दवान जिले के जमालपुर के पूर्व माकपा विधायक समर हाजरा के घर पर तृणमूल समर्थकों ने शनिवार देर रात पथराव करते हुए तोड़फोड़ की. हमलावरों ने घर का सारा सामान तहस-नहस कर दिया. उनलोगों ने विधायक पर भी प्रहार किया. विरोध करने पर हमलावरों ने पिटायी की है. घटना को अंजाम देने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2014 6:29 AM

पानागढ : बर्दवान जिले के जमालपुर के पूर्व माकपा विधायक समर हाजरा के घर पर तृणमूल समर्थकों ने शनिवार देर रात पथराव करते हुए तोड़फोड़ की. हमलावरों ने घर का सारा सामान तहस-नहस कर दिया. उनलोगों ने विधायक पर भी प्रहार किया. विरोध करने पर हमलावरों ने पिटायी की है.

घटना को अंजाम देने के बाद उपद्रवियों ने पास के ही और सात माकपा समर्थकों के घरों पर भी हमला कर तोड़फोड़ और पथराव किया और लगभग सात सीपीएम समर्थकों की बेरहमी से पिटायी कर घायल कर दिया.

सभी को अस्पताल में भरती किया गया है. घटना को लेकर पूर्व विधायक ने तृणमूल समर्थकों के खिलाफ थाने में अभियोग दायर किया है. वहीं जिला तृणमूल नेता व मंत्री स्वपन देवनाथ ने कहा कि पहले सीपीएम समर्थकों ने हमला किया था. उसके विरोध में यह कार्रवाई हुई है. दूसरी ओर कांकसा में भी एक माकपा श्रमिक नेता के घर पर पथराव का मामला प्रकाश में आया है.

Next Article

Exit mobile version