मतदान में हिंसा के खिलाफ वाम मोर्चा ने निकाली रैली
सिलीगुड़ी : पंचायत चुनाव के मतदान में हिंसा के खिलाफ दार्जिलिंग जिला वाम मार्चा ने सिलीगुड़ी में प्रतिवाद रैली निकाल कर विरोध जताया. सोमवार की शाम जिला सिलीगुड़ी के बाघाजतीन पार्क से निकली माकपा की रैली हिलकार्ट रोड, सेवक रोड होते हुए वापस बाघाजतीन पार्क में आकर समाप्त हुयी. मतदान के दौरान हुयी हिंसा के […]
सिलीगुड़ी : पंचायत चुनाव के मतदान में हिंसा के खिलाफ दार्जिलिंग जिला वाम मार्चा ने सिलीगुड़ी में प्रतिवाद रैली निकाल कर विरोध जताया. सोमवार की शाम जिला सिलीगुड़ी के बाघाजतीन पार्क से निकली माकपा की रैली हिलकार्ट रोड, सेवक रोड होते हुए वापस बाघाजतीन पार्क में आकर समाप्त हुयी. मतदान के दौरान हुयी हिंसा के लिए माकपा नेता अशोक भट्टाचार्य ने तृणमूल पर बर्बरता का आरोप लगाया है.
सोमवार की सुबह मतदान शुरू होने के साथ ही पूरे राज्य में हिंसात्मक घटनाएं भी शुरू हो गयी. अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि जलपाईगुड़ी, मालदा आदि में बैलेट बॉक्स तक को जला दिया गया. सिलीगुड़ी के सटे जलपाईगुड़ी जिला अंतर्गत डाबग्राम-फूलबाड़ी के अधिकांश बूथ को जाम कर बोगस वोट डाले गये हैं. सुरक्षा व्यवस्था के अभाव में चुनाव कर्मचारी बूथ छोड़कर चले गये. राज्य के इतिहास में पहली बार पंचायत चुनाव में इस तरह की हिंसा देखने की मिली. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजामात किये बिना ही एक ही दिन मतदान करा कर सरकार की कठपुतली बनी चुनाव आयोग ने भी अपनी गरिमा को धूमिल किया है. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि मतदान में 13 लोगों की मौत हुयी है. सरकार को इन मौतों का जबाव देना होगा. इस रैली में जिला वाम मोर्चा संयोजक जीवेश सरकार, पार्षद मुकुल सेनगुप्ता व अन्य नेता शामिल हुए.
गौतम देव ने सभी आरोपों को ठहराया निराधार
ममता सरकार के पर्यटन मंत्री सह दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष गौतम देव ने विरोधियों के सभी आरोपों को निराधार ठहराते हुए उल्टा मां-माटी-मानुष की ममता सरकार को बदनाम करने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि शांति और निष्पक्ष तरीके से मतदान हुआ है. विरोधियों को यह खल नहीं रही है. कुछ बूथों पर आंशिक रूप से छिटपुट हिंसक घटनाएं हुई है जो विरोधियों की ही देन है और उसे बेवजह हवा देकर उल्टा तृणमूल को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं.