पहाड़ समस्या का स्थायी समाधान जरूरी: गोरामुमो

दार्जिलिंग : अगले कुछ दिनों में गोरामुमो केंद्रीय कमेटी की बैठक पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित की जायेगी. इस बैठक में पहाड़ के राजनीतिक हालात व वर्तमान व्यवस्था से लेकर सांगठनिक गतिविधियों पर भी चर्चा किया जायेगा. इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के के लिए पार्टी अध्यक्ष मन घीसिंग पहल करेंगे. मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2018 2:34 AM
दार्जिलिंग : अगले कुछ दिनों में गोरामुमो केंद्रीय कमेटी की बैठक पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित की जायेगी. इस बैठक में पहाड़ के राजनीतिक हालात व वर्तमान व्यवस्था से लेकर सांगठनिक गतिविधियों पर भी चर्चा किया जायेगा. इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के के लिए पार्टी अध्यक्ष मन घीसिंग पहल करेंगे.
मुख्यमंत्री के साथ बैठक कर पहाड़ के राजनीतिक मुद्दों को उनके समक्ष उठाया जायेगा. इसकी जानकारी गोरामुमो के प्रवक्ता नीरज जिम्बा ने दी. उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग पार्वत्य क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए तो राज्य सरकार सर्वदलीय बैठक करती आ रही है. जिसके बाद पहाड़ पर शांति लौटी. अब पहाड़ के स्थायी समाधान के लिए राजनीतिक वार्ता होना जरूरी है. इसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मुलाकात कर राजनीतिक वार्ता की मांग करेंगे. जीटीए चुनाव के बारे में पूछे जाने पर प्रवक्ता जिम्बा ने कहा कि पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष सुभाष घिसिंग ने जीटीए की संवैधानिक वैद्यता पर सवाल खड़ा करते हुए न्यायालय में याचिका दायिर किया था. कुछ माह पहले जीटीए ने समझौता के तहत उन्हें विभाग और क्षमता नहीं दिये जाने का आरोप लगाते हुए सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर किया था. उस याचिका पर सुनवाई करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने गोरामुमो द्वारा दायर किये गये याचिका की सुनवाई जरूरी बताते हुए हाईकोर्ट को इस पर निर्देश दिया. श्री जिम्बा ने आगे बताया कि पहाड़ के लिएनया संवैधानिक एवं राजनीतिक व्यवस्था लागू नहीं किया जायेगा. तब तक पहाड़ का विकास संभव नहीं है. इसलिए गोरामुमो ने मुख्यमंत्री से मुलाकात करने का निर्णय लिया है.