लोकतंत्र के महापर्व में शामिल हुए छीटमहलवासी

जलपाईगुड़ी : चायत चुनाव में इस बार पूर्व छीटमहलवासियों ने भी मतदान कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की. भारत में आने बाद यह लोग पहली बार लोकतंत्र के महापर्व में शामिल हुए हैं. कूचबिहार जिले के हल्दीबाड़ी के अस्थायी शिविर में रह रहे 317 वोटरों ने सोमवार को मतदान किया. पहली बार पंचायत चुनाव में मतदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2018 2:37 AM
जलपाईगुड़ी : चायत चुनाव में इस बार पूर्व छीटमहलवासियों ने भी मतदान कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की. भारत में आने बाद यह लोग पहली बार लोकतंत्र के महापर्व में शामिल हुए हैं. कूचबिहार जिले के हल्दीबाड़ी के अस्थायी शिविर में रह रहे 317 वोटरों ने सोमवार को मतदान किया. पहली बार पंचायत चुनाव में मतदान करने से ये लोग उत्साहित नजर आये.
बांग्लादेश के दहला खागड़ाबाड़ी छीटमहल से आये हरि बर्मन ने बताया कि उन्होंने पहली बार पंचायत चुनाव में मतदान किया. वे लोग भारत बांग्लादेश के बीच छीटमहल विनिमय समझौता संपन्न होने के बाद बांग्लादेश से घिरे दहला-खागड़ाबाड़ी छीटमहल से 27 नवंबर 2015 को आये थे. इसी छीट से आयीं मतिराय ने बताया कि भारतीय छीटमहल के निवासी होने के बावजूद उन्हें अब तक वोट का अधिकार नहीं मिला था. चुनाव के समय उन्हें सीमा पर कांटेदार बाड़ के बीच में मूकदर्शक बने रहना होता था.
छीटमहल विनिमय समझौता के बाद ही उन्हें यहां लाया गया. अस्थायी शिविर में रहते हुए उनका वोटर आईकार्ड और आधार कार्ड बनवाया गया है. हरि बर्मन ने बताया कि विगत विधानसभा चुनाव में उन्होंने पहली बार वोट दिया था. उसके बाद पंचायत चुनाव में उन्होंने पहली बार वोट दिया. इसलिये शांतिपूर्ण माहौल में मतदान कर बहुत अच्छा लग रहा है. आज स्थानीय चिकनेश्वरी प्राथमिक विद्यालय के बूथ में दोपहर तक मतदान पर्व समाप्त हो गया.

Next Article

Exit mobile version