सिलीगुड़ी : क्वार्टर से मिला सब इंस्पेक्टर का शव, आत्महत्या का अनुमान

सिलीगुड़ी : मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट में कार्यरत एक सब इंस्पेक्टर(एसआई) का शव उनके ही क्वार्टर से बरामद हुआ है. इस घटना से पूरे पुलिस में खलबली मची हुयी है. सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया है. प्राथमिक जांच के आधार पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2018 2:47 AM
सिलीगुड़ी : मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट में कार्यरत एक सब इंस्पेक्टर(एसआई) का शव उनके ही क्वार्टर से बरामद हुआ है. इस घटना से पूरे पुलिस में खलबली मची हुयी है. सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया है. प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है.
मृत पुलिस अधिकारी का नाम अजय सुब्बा है. वर्तमान में वह सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के भक्तिनगर थाने में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे. इससे पहले वह सिलीगुड़ी खुफिया विभाग में भी थे. करीब तीन महीने पहले ही उनका तबादला भक्तिनगर थाने में हुआ था. 3 मार्च होली के दिन ही उन्होंने भक्तिनगर थाने में पदभार संभाला था. मृत अजय सुब्बा दार्जिलिंग के निवासी थे. उनकी पत्नी सहित माता-पिता पहाड़ पर ही रहते हैं.
वे काफी धनी व शिक्षित परिवार से ताल्लुकात रखते थे. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले तीन दिनों से वे ड्यूटी से अनुपस्थित थे. उन्हें किसी ने भी देखा भी नहीं. एक तरह से कहा जाए तो पिछले तीन दिनों से वे लापता थे. मंगलवार सुबह पुलिस क्वार्टर में उनका शव बरामद हुआ. अजय सुब्बा सिलीगुड़ी थाने के पीछे स्थित पुलिस क्वार्टर में ही रहते थे. उनका शव कमरे के बिस्तर पर पड़ा पाया गया. जबकि पंखे से एक दुपट्टा लटक रहा था. उसी दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या करने का अनुमान लगाया जा रहा है. पुलिस अजय सुब्बा को बरामद कर पहले सिलीगुड़ी अस्पताल ले गयी, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया.
इधर विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक मृत एसआई अजय सुब्बा पारिवारिक कारणों से काफी परेशान थे. विवाह के काफी वर्षों के बाद उन्हें संतान सुख नहीं मिला था. पुलिस सूत्रों ने कमरे से मिले दुपट्टे के संबंध में बताया कि बीच-बीच में उनकी पत्नी भी क्वार्टर आया करती थी. शायद वह दुपट्टा उन्हीं का हो. इसके अतिरिक्त फंदा लगाने से पहले उन्होंने अपनी पत्नी के नाम एक पत्र भी लिखा था, जिसे पुलिस सुसाइड नोट मान रही है. इस संबंध में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि प्राथमिक जांच के आधार पर यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version