मिड-डे मील में अंडा मांगने पर हुई पिटाई, स्कूल ने आरोपों से किया इन्कार
सिलीगुड़ी : मिड डे मील के भोजन में अतिरिक्त अंडा मांगना आठवीं कक्षा के एक छात्र को भारी पड़ गया. आरोप है कि मिड डे मील के चार्ज में रहे शिक्षक ने उसके साथ मारपीट की. जिसमें उसे काफी चोटें आई है. बुधवार को यह घटना सिलीगुड़ी नेताजी ब्वॉयज हाई स्कूल में घटी है. मिली […]
सिलीगुड़ी : मिड डे मील के भोजन में अतिरिक्त अंडा मांगना आठवीं कक्षा के एक छात्र को भारी पड़ गया. आरोप है कि मिड डे मील के चार्ज में रहे शिक्षक ने उसके साथ मारपीट की. जिसमें उसे काफी चोटें आई है. बुधवार को यह घटना सिलीगुड़ी नेताजी ब्वॉयज हाई स्कूल में घटी है. मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित छात्र का नाम विश्वनाथ हलदार है. उसने बताया है कि वह मिड डे मील के लिए टोकन लेने खड़ा था. नंबर आने पर उसने अतिरिक्त अंडे की मांग की. इतना सुनते ही वहां उपस्थित शिक्षक जयंत कर उनके साथ मारपीट करने लगे.
सने आरोप लगाते हुए कहा कि भोजन में अतिरिक्त अंडा मांगना ही उसके लिए महंगा पड़ गया. उसने लाठी तथा डंडे से मारने का आरोप लगाया है. इधर, जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, विश्वनाथ के परिवार वाले भागे-भागे स्कूल पहुंचे. वह विश्वनाथ को लेकर अस्पताल गए. वहीं उसकी प्राथमिक चिकित्सा कराई गई. दूसरी ओर स्कूल ने तमाम आरोपों को खारिज कर दिया है. स्कूल के प्रधान शिक्षक चंडीव्रत चक्रवर्ती ने इस प्रकार की किसी भी घटना से साफ-साफ इंकार कर दिया है. उन्होंने यह जरूर कहा है कि विश्वनाथ हलदार नामक आठवीं कक्षा के एक छात्र को चोट लगी थी. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने यह कहा कि मारपीट के कारण नहीं बल्कि दीवार फांदने के क्रम में गिरने की वजह से उसे चोट लगी है .उन्होंने तमाम आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया.