profilePicture

मतगणना केंद्र में विपक्षी एजेंटों को प्रवेश करने से रोका

चोपड़ा : पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान काउंटिंग हॉल में प्रवेश करने से विरोधी दलों के एजेंटों को रोका गया. आरोप है कि तृणमूल समर्थकों ने कांग्रेस, माकपा और भाजपा के एजेंटों को काउंटिंग हॉल में जाने से रोका. उनके साथ मारपीट भी की गई. इस घटना को लेकर मतकेंद्र पर तनाव देखा गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2018 1:54 AM
चोपड़ा : पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान काउंटिंग हॉल में प्रवेश करने से विरोधी दलों के एजेंटों को रोका गया. आरोप है कि तृणमूल समर्थकों ने कांग्रेस, माकपा और भाजपा के एजेंटों को काउंटिंग हॉल में जाने से रोका. उनके साथ मारपीट भी की गई. इस घटना को लेकर मतकेंद्र पर तनाव देखा गया.
विपक्षी पार्टियों के लोगं ने आरोप लगाया है कि घटनास्थल के सामने उनके अस्थायी कैम्प तोड़ दिया गया. यहां तक कि विरोधी दलों के कार्यकर्ताओं पर फायरिंग और बमबाजी भी की गई, जिसमें दो लोग जख्मी हुए हैं.
दोनों कांग्रेसी कार्यकर्ता हैं. उन्हें उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. मोटरसाइकिलों में तोड़फोड़ की गई. इस घटना के विरोध में विरोधी दलों के समर्थकों ने चोपड़ा थाने के सामने विरोध-प्रदर्शन किया. बाद में विपक्षी दलों ने मनमानी के खिलाफ राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को जाम कर दिया.
विरोधी दलों का कहना है कि जब तक उन्हें काउंटिंग हॉल में जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी, तब तक सड़क अवरोध जारी रहेगा. सड़क जाम में सशस्त्र आदिवासी भी शामिल थे. घटनास्थल पर चोपड़ा थाना से भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा.
खबर है कि दोनों दलों के बीच हुए संघर्ष की रोकथाम के दौरान कई पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं. चोपड़ा थाना के आइसी भी घायल हैं. उन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया है. खबर लिखे जाने तक मतगणना शुरू नहीं हो सकी थी.

Next Article

Exit mobile version