गिनती के दौरान बैलेट की लूट, दो बूथों पर पुनर्मतदान
जलपाईगुड़ी : मतगणना केंद्र में बैलेट पेपर की लूटपाट की घटना के चलते डाबग्राम-फूलबाड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत दो बूथों में पुनर्मतदान कराया जायगा. जिला प्रशासन और चुनाव विभाग की ओर से लिये गये निर्णय के अनुसार अंबिकानगर प्राथमिक विद्यालय के पार्ट नंबर 189/1 और 189/2 बूथों में होगा दोबारा मतदान कराया जायेगा. 20 मई को […]
जलपाईगुड़ी : मतगणना केंद्र में बैलेट पेपर की लूटपाट की घटना के चलते डाबग्राम-फूलबाड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत दो बूथों में पुनर्मतदान कराया जायगा. जिला प्रशासन और चुनाव विभाग की ओर से लिये गये निर्णय के अनुसार अंबिकानगर प्राथमिक विद्यालय के पार्ट नंबर 189/1 और 189/2 बूथों में होगा दोबारा मतदान कराया जायेगा. 20 मई को दोबारा मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच कराया जायेगा.
इधर, जिला पुलिस का कहना है कि बैलेट पेपर की लूटपाट की जो शिकायत की गयी है, उसका कोई वीडियो फुटेज नहीं मिला है. हालांकि यह सवाल तो पैदा होता ही है कि आखिर में किस तरह 189/2 पार्ट के बैलेट पेपर सिलीगुड़ी शहर संलग्न जलपाईगुड़ी जिले के जोटियाखाली बस स्टैंड तक पहुंचे. आरोप है कि राजगंज मतगणना केंद्र में रात 12 बजे के करीब तृणमूल समर्थित उपद्रवी उक्त दोनों बूथों पर हमला करके वहां से बैलट बॉक्स लेकर भाग गये. उसके बाद ही भाजपा की ओर से चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज करायी गयी.
उल्लेखनीय है कि जिला परिषद की 12 नंबर सीट से भाजपा के प्रत्याशी आलोक सेन ने शुक्रवार को जिलाधिकारी के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज कराकर दोबारा मतदान की मांग की थी. इस पत्र की प्रति राज्य चुनाव आयोग और केंद्रीय गृह विभाग को भी प्रेषित की गयी है
जिले के एसपी अमिताभ माइती ने बताया कि जटियाखाली बस स्टैंड से 450 बैलेट पेपर बरामद किये गये थे. उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्र के बाहर दो सशस्त्र पुलिसकर्मी पहरा दे रहे थे. उस कमरे में सीसीटीवी कैमरे नहीं थे. लेकिन एक कैमरा था, जिसमें देखा गया है कि दो दलों के काउंटिंग एजेंटों के बीच हाथापाई हो रही है. लेकिन उसमें किसी को बैलेट पेपर ले जाते हुए नहीं देखा गया. इस बारे में एडीएम जिला परिषद अम्लानज्योति साहा ने बताया कि उन्होंने बैलेट पेपर बरामद करने के निर्देश दिये थे.