Advertisement
पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर जिले में विजयी निर्दलीय प्रत्याशी के घर पर हमला, 10 घायल
ग्वालपोखर : उत्तर दिनाजपुर जिले के ग्वालपोखर थाना अंतर्गत बालीचर इलाके में रविवार को एक विजयी निर्दलीय प्रत्याशी के घर पर हमला कर दिया गया. हमला करने का आरोप तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों पर लगा है. इस घटना में 10 लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें इस्लामपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालात नियंत्रित […]
ग्वालपोखर : उत्तर दिनाजपुर जिले के ग्वालपोखर थाना अंतर्गत बालीचर इलाके में रविवार को एक विजयी निर्दलीय प्रत्याशी के घर पर हमला कर दिया गया. हमला करने का आरोप तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों पर लगा है. इस घटना में 10 लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें इस्लामपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालात नियंत्रित करने के लिए ग्वालपोखर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
जानकारी के मुताबिक, ग्वालपोखर 1 नंबर ब्लॉक की गोआगांव 1 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत बालीचर इलाके के बागी तृणमूल कार्यकर्ता मोहम्मद कामिल ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था. वह चुनाव जीत भी गये. आरोप है कि रविवार सुबह अचानक गोआगांव 1 नंबर ग्राम पंचायत की पूर्व प्रधान तृणमूल की हसीना खातून के पति मोहम्मद इदु हुसैन ने अपने साथियों के साथ मोहम्मद कामिल के घर पर हमला बोल दिया.
उनलोगों ने लाठी, तलवार आदि लेकर परिवार के सदस्यों पर वार किया और घर में भी तोड़फोड़ की. घटना में कामिल के बड़े भाई काजिम व भाभी सहित 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घायलों को ग्वालपोखर लोधन ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाने पर उनलोगों को इस्लामपुर महकमा अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
तृणमूल का दावा है कि उनपर झूठा आरोप लगाया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि हाल ही में ग्वालपोखर के हामडांग इलाके में निर्दलीय व फॉरवर्ड ब्लॉक के बीच मारपीट में निर्दलीय कार्यकर्ता की गोली लगने से मौत हो गयी थी. चुनाव खत्म होने के बाद भी इस्लामपुर महकमा के विभिन्न इलाके में हिंसा बढ़ गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement