उत्तरबंग एक्सप्रेस को दिनहाटा से चलाने की मांग

दिनहाटा : उत्तरबंग एक्सप्रेस को दिनहाटा से दोबारा शुरू करने की मांग को लेकर आगामी 9 जून से व्यवसायी कल्याण समिति अनशन शुरू करेगा. संगठन की ओर से सोमवार को दिनहाटा स्टेशन प्रबंधक के माध्यम से अलीपुरद्वार डिवीजन के डीआरएम को मांगपत्र भेजा गया. व्यवसायी समिति के अध्यक्ष श्याम सुंदर सोनी, सचिव उतपलेंदु राय, दिलीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2018 1:16 AM
दिनहाटा : उत्तरबंग एक्सप्रेस को दिनहाटा से दोबारा शुरू करने की मांग को लेकर आगामी 9 जून से व्यवसायी कल्याण समिति अनशन शुरू करेगा. संगठन की ओर से सोमवार को दिनहाटा स्टेशन प्रबंधक के माध्यम से अलीपुरद्वार डिवीजन के डीआरएम को मांगपत्र भेजा गया.
व्यवसायी समिति के अध्यक्ष श्याम सुंदर सोनी, सचिव उतपलेंदु राय, दिलीप राय, अमरेंद्र सरकार सहित अन्यों लोगों ने आन्दोलन की तैयारी के बारे में जानकारी दी. संगठन की ओर से बताया गया कि पिछले साल बाढ़ के कारण 12 अगस्त को उत्तर बंगाल के साथ अन्य इलाकों का संपर्क भंग हो गया था. लगभग तीन महीनें के बाद रेल यातायात शुरू किया गया, लेकिन उत्तरबंग एक्सप्रेस को न्यू-कूचबिहार-दिनहाटा से बंद कर दिया गया. इससे इलाके के रेलयात्रियों व व्यवसायियों को भारी परेशानी हो रही है. उत्तरबंग एक्सप्रेस को दोबारा चालू करने की मांग को लेकर 9 जून से संगठन की ओर से अनशन किया जायेगा. इस मामले में दिनहाटा स्टेशन अधिकारी भीपी मड़िया ने बताया कि व्यवसायी कल्याण समिति के मांग पत्र को उच्चाधिकारियों तक भेज दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version