अनाथ व जरूरतमंद विद्यार्थियों को दी जाती है नि:शुल्क शिक्षा

कालियागंज : शहर के विख्यात नाट मंदिर प्रांगण में पूजा-पाठ के अलावा शिक्षादान जैसा महत्वपूर्ण कार्य भी हो रहा है. यह कार्य श्रीचैतन्य सेवा समिति की तरफ से किया जा रहा है. समिति के संरक्षण में स्कूल-कॉलेज के अध्यापक यहां गरीब, असहाय व अनाथ नौवीं-दशवीं के विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहे हैं. मंदिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2018 1:18 AM
कालियागंज : शहर के विख्यात नाट मंदिर प्रांगण में पूजा-पाठ के अलावा शिक्षादान जैसा महत्वपूर्ण कार्य भी हो रहा है. यह कार्य श्रीचैतन्य सेवा समिति की तरफ से किया जा रहा है. समिति के संरक्षण में स्कूल-कॉलेज के अध्यापक यहां गरीब, असहाय व अनाथ नौवीं-दशवीं के विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहे हैं.
मंदिर प्रांगण में सुबह की प्रार्थना के बाद ही इन विद्यार्थियों की कक्षाएं लगती हैं. यहां की सबसे बड़ी खासियत है कि इन विद्यार्थियों को अपनी तरफ से न तो पुस्तकें लानी होती हैं और न ही कॉपी-कलम ही. आर्थिक कारणों से जो बच्चे अपनी पढ़ाई नहीं कर पाते हैं या जिन्हें कोचिंग की सुविधा नहीं है, उनके लिए समिति एक तरह से वरदान लेकर आयी है.
श्रीचैतन्य सेवा समिति के दो प्रमुख पदाधिकारी बबलू दत्त गुप्त और दुलाल कुंडू ने बताया कि आज से 15 साल पहले शहर के कई शिक्षकों और व्यवसायियों की मदद से यहां निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था शुरू की गई. प्रदीप दत्त गुप्त ने बताया कि नाट मंदिर प्रांगण में सुबह-शाम दोनों वक्त पढ़ाई की व्यवस्था है. स्कूल-कॉलेज के अध्यापक ही इनकी पढ़ाई-लिखाई का कोचिंग का खर्च वहन करते हैं.
विद्यार्थियों के अभिभावकों का कहना है
आर्थिक कारणों से वे अपने बेटे-बेटियों को शिक्षित नहीं बना सकते थे. लेकिन समिति की तरफ से यह कार्य उनके लिए बहुत ही सहायक रहा है. यहां से पढ़ाई कर चुके कई विद्यार्थी उच्च पदों पर आसीन होकर समाज में गौरवपूर्ण स्थान हासिल कर रहे

Next Article

Exit mobile version