पंचायत चुनाव के बाद हो रही है बदले की कार्रवाई, राजनीतिक हिंसा बदस्तूर जारी
बालुरघाट : पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित हो जाने के बाद भी बदले की कार्रवाई में राजनीतिक हिंसा की घटनाएं बदस्तूर जारी हैं. इसी तरह की एक घटना में कथित रूप से भाजपाई समर्थकों के हमले में तृणमूल कार्यकर्ता संजय दास (39) गंभीर रूप से जख्मी होकर बालुरघाट सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती हैं. हमले […]
बालुरघाट : पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित हो जाने के बाद भी बदले की कार्रवाई में राजनीतिक हिंसा की घटनाएं बदस्तूर जारी हैं. इसी तरह की एक घटना में कथित रूप से भाजपाई समर्थकों के हमले में तृणमूल कार्यकर्ता संजय दास (39) गंभीर रूप से जख्मी होकर बालुरघाट सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती हैं.
हमले की यह घटना बालुरघाट सदर प्रखंड अंतर्गत भाटपाड़ा ग्राम पंचायत के डांगीकलाईबाड़ी इलाके में घटी है. अस्पताल के बिस्तर से जख्मी हालत में संजय दास ने बताया कि रविवार की रात को बालुरघाट के भाटपाड़ा ग्राम पंचायत के भाटशाला-फतहपुर इलाके से वह मेला देखकर घर लौट रहे थे. उसी समय सुजय दास ने उन पर दाव से हमला बोल दिया. आरोप है कि हमलावर ने उनके सिर पर हमला किया. हमले को स्थानीय दीपक सरकार और रनेन मंडल ने रोकने की कोशिश की जिसके बाद हमलावर भाग गया. गंभीर रूप से जख्मी हालत में संजय दास को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके सिर में 13 टांके पड़े हैं.
संजय दास ने बताया कि उनकी पत्नी ज्योत्सना दास भाटपाड़ा ग्राम पंचायत के कलाईबाड़ी ग्राम सभा से तृणमूल कांग्रेस की सदस्य थी. इस सीट से इस बार भाजपा के प्रत्याशी मीरा मंडल विजयी हुई हैं. इसके बाद से ही भाजपा के कार्यकर्ता उन्हें धमका रहे थे. कारण के बारे में उन्होंने कहा कि चूंकि इस बार भाजपा जीती है, इसीलिए वह हमले कर रहे हैं. हालांकि भाजपा नेतृत्व ने इस आरोप से इंकार किया है. वहीं बीती रात को ही संजय के परिवार वालों ने बालुरघाट थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है.