फूलबाड़ी 01 नंबर ग्राम पंचायत में भाजपा की जीत
सिलीगुड़ी : फूलबाड़ी 1 नंबर ग्राम पंचायत की एक सीट पर पुनर्मतदान एवं गणना के बाद उस सीट पर भाजपा ने कब्जा कर लिया. सोमवार को भाजपा प्रत्याशी डॉली सरकार ने 216 मतों से तृणमूल प्रत्याशी सुप्रिया विश्वास को हराया. 17 मई को मतगणना के दिन गणना केंद्र में तृणमूल के कथित बदमाशों ने भाजपा […]
सिलीगुड़ी : फूलबाड़ी 1 नंबर ग्राम पंचायत की एक सीट पर पुनर्मतदान एवं गणना के बाद उस सीट पर भाजपा ने कब्जा कर लिया. सोमवार को भाजपा प्रत्याशी डॉली सरकार ने 216 मतों से तृणमूल प्रत्याशी सुप्रिया विश्वास को हराया. 17 मई को मतगणना के दिन गणना केंद्र में तृणमूल के कथित बदमाशों ने भाजपा के काउंटिंग एजेंट की पिटाई कर बैलट बॉक्स को नुकसान पहुंचाया था. भाजपा की शिकायत पर 20 मई को जलपाईगुड़ी के राजगंज अंबिकानगर बूथ में पुनर्मतदान के बाद 21 को गणना हुई. यह केंद्र राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव के विधानसभा क्षेत्र में है.
इन दोनों बूथों में कुल 1842 मतदाता हैं. रविवार को पुनर्मतदान में 1533 वोट पड़े. विजयी प्रत्याशी डॉली सरकार ने बताया कि 17 मई को उनके एजेंट से मारपीट के बाद बैलट छीन ली गयी थी. इसे देखते हुए सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना का काम हुआ. वहीं तृणमूल प्रत्याशी सुप्रिया विश्वास का कहना है कि जनता की राय को मानना होगा. राजगंज के बीडीओ प्रेमा शेर्पा ने जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी ने निकटतम प्रतिद्वंदी तृणमूल प्रत्याशी को 216 मतों से पराजित किया है.
उल्लेखनीय है कि 17 मई को मतगणना केंद्र के सभी सीसीटीवी कैमरे खराब पाये गये थे. सोमवार को मतगणना केंद्र से आसपास सत्ताधारी पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता नजर नहीं आया. परिणाम निकलने से पहले ही मीडिया से नजरें चुराकर सभी निकल गये. दूसरी ओर पुलिस और प्रशासन के बीच भी काफी दूरी देखने को मिली. प्रशासन द्वारा उपलब्ध पेयजल व खाना कुछ भी पुलिस कर्मियों ने नहीं लिया. राजगंज थाना से पुलिस के लिए अलग व्यवस्था की गयी थी. आरोप है कि 17 मई को मतगणना के पुलिस खामोश रही थी. यह आरोप बीडीओ कार्यालय की ओर से पुलिस पर लगाया गया था.उसके बाद ही आज बीडीओ कार्यालय और पुलिस के बीच दूरी साफ देखी गयी.