आखिरकार टूटी सिलीगुड़ी नगर निगम की नींद, निगम के कचरा सफाई विभाग में मची खलबली

सिलीगुड़ी : प्रभात खबर में ‘दो वार्डों के बीच फंसे पूर्व विवेकानंद पल्ली के निवासी’ शीर्षक वाली खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद आखिरकार सिलीगुड़ी नगर निगम की की नींद खुली. रविवार सुबह प्रभात खबर के सिलीगुड़ी संस्करण में खबर को देखकर निगम के कचरा सफाई विभाग में खलबली मच गयी. पूर्व विवेकानंद पल्ली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2018 1:26 AM
सिलीगुड़ी : प्रभात खबर में ‘दो वार्डों के बीच फंसे पूर्व विवेकानंद पल्ली के निवासी’ शीर्षक वाली खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद आखिरकार सिलीगुड़ी नगर निगम की की नींद खुली. रविवार सुबह प्रभात खबर के सिलीगुड़ी संस्करण में खबर को देखकर निगम के कचरा सफाई विभाग में खलबली मच गयी.
पूर्व विवेकानंद पल्ली की जाने वाली सड़क पर पिछले दो माह से पड़े कचरे को फौरन साफ करवाया गया. वहीं सोमवार को हाइड्रेन की भी सफाई कर दी गयी. यहां बता दे कि पूर्व राजा राम मोहन राय रोड से पूर्व विवेकानंद पल्ली की ओर जाने वाली सड़क सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 15 व 38 की सीमा पर है.
इलाकाई लोगों का आरोप है कि सीमांत इलाका होने की वजह से 38 नंबर वार्ड पार्षद भी नागरिक परिसेवा पर विशेष ध्यान नहीं देते हैं. जबकि दो वर्ष पहले पार्षद अरविंद घोष उर्फ ओमू दा के निधन से वार्ड नंबर 15 अनाथ पड़ा हुआ है. राजा राम मोहन राय रोड से पूर्व विवेकानंद पल्ली वाली सड़क पर पिछले दो महीने से कचरों का अंबार लगा था. वहीं इसी मोड़ से सटे वार्ड नंबर 15 के अंतर्गत आने वाली जमीन पर खड़े एक मकान को ढाहने की वजह से 38 नंबर वार्ड में पड़ने वाले हाइ ड्रेन में काफी कचरा जमा हो गया था.
हाइ ड्रेन की स्थिति ऐसी हो चली थी कि हल्की बारिश में भी ड्रेन का पानी ओवर फ्लो होने लगता था. जिसकी वजह से इलाका वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. कई बार पार्षद को हाइ ड्रेन व कचरा साफ कराने की गुहार इलाकाई लोगों ने लगायी, लेकिन समस्या का सामाधन नहीं हुआ. 38 नंबर वार्ड पार्षद दुलाल दत्ता का कहना है कि 15 व 39 नंबर वार्ड का कचरा बहकर पूर्व विवेकानंद पल्ली के हाइ ड्रेन तक पहुंचता है.
जिस मकान को ढाहने की वजह से हाइ ड्रेन भरा है वह 15 नंबर वार्ड में पड़ता है. प्रभात खबर की नजर में समस्या आते ही खबर को प्रमुखता से साथ स्थान दिया गया. खबर के बाद निगम की सक्रियता बढ़ी और सफाई करायी. सिलीगुड़ी नगर निगम के कचरा सफाई विभाग के मेयर परिषद सदस्य मुकुल सेनगुप्ता ने बताया कि नियमित रूप से कचरा सफाई की जाती है. जहां कचरा जमा हुआ था वह 38 नंबर वार्ड का हिस्सा है और सफाई की जिम्मेदारी भी उनकी ही है. हांलाकि प्रभात खबर से पहले किसी ने भी यह समस्या उन तक नहीं पहुंचायी.

Next Article

Exit mobile version