अर्द्धसैनिक बलों ने मनाया आतंकवाद विरोध दिवस

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में सोमवार को सीमा सुरक्षा बल,केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल,सशस्त्र सीमा बल आदि द्वारा सोमवार को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया. सीआरपीएफ ग्रुप केन्द्र-सिलीगुड़ी कावाखली स्थित कैम्पस में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया. इस दिवस पर ग्रुप केन्द्र, रेंज कार्यालय एवं केन्द्रीय हथियार भण्डार-तीन के राजपत्रित अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं जवानों ने हिस्सा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2018 1:28 AM
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में सोमवार को सीमा सुरक्षा बल,केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल,सशस्त्र सीमा बल आदि द्वारा सोमवार को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया. सीआरपीएफ ग्रुप केन्द्र-सिलीगुड़ी कावाखली स्थित कैम्पस में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया. इस दिवस पर ग्रुप केन्द्र, रेंज कार्यालय एवं केन्द्रीय हथियार भण्डार-तीन के राजपत्रित अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं जवानों ने हिस्सा लिया.
बलदेव सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा सभी कार्मिकों को आतंकवाद विराधी दिवस के बारे में बताया गया. आज के दिन ही 21 मई 1991 को देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदुर में हत्या कर दी गई थी. आज के दिन पूरे देश में सरकारी कार्यालयों में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है. आज आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ दिलाई गई. जिसमें सभी ने आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ ली.
एसएसबी की ओर से भी सीमांत मुख्यालय रानीडांगा में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया. यहां आईजी श्रीकुमार बंदोपाध्याय ने जवानों को आतंवाद से लड़ने की शपथ दिलायी.खोरीबाड़ी में भी एसएसबी ने आतंकवाद विरोध दिवस मनाया गया .जिसमें बटालियन के सेना नायक राजीव राणा ने उपस्थित एसएसबी को आतंकवाद और हिंसा का डटकर मुकाबला करने की शपथ दिलायी.दूसरी ओर बीएसएफ के क्षेत्रीय मुख्यालय फालाकाटा प्रांगण में आतंकवाद विरोधी दिवस” के उपलक्ष्य में एक शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया.
इसमें इंद्र प्रकाश भाटिया, उप-महानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय फालाकाटा ने सबको शपथ दिलायी.मनोरंजन कुमार, समादेष्टा क्षेत्रीय मुख्यालय फालाकाटा, अवनीश रंजन, समादेष्टा 100 वीं वाहिनी के साथ लगभग 200 जवानों ने आतंकवाद को निर्मूल करने की शपथ ली. साथ ही उन्होंने ने कहा कि बीएसएफ के सदस्य होने के नाते हमसबों की जिम्मेदारी और अधिक है कि भारत के अन्दर से हर प्रकार के आतंकवाद को जड़ से समाप्त करें और इसके लिए देशवासियों को प्रेरित करें.

Next Article

Exit mobile version