अस्पताल मे चिकित्सक से मारपीट, विरोध में चिकित्सकों ने किया काम बंद
कालिम्पोंग : कालिम्पोंग जिला अस्पताल परिसर में एक चिकित्सक के साथ सोमवार को मारपीट की घटना घटी. विरोध में कर्मचारियों ने चिकित्सा परिसेवा ठप कर दी. चिकित्सक का नाम डॉ अभिषेक गौतम है, जो फिजिशियन के तौर पर अस्पताल में तैनात हैं. घटना के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार चिकित्सक निजी गाड़ी से ड्यूटी […]
कालिम्पोंग : कालिम्पोंग जिला अस्पताल परिसर में एक चिकित्सक के साथ सोमवार को मारपीट की घटना घटी. विरोध में कर्मचारियों ने चिकित्सा परिसेवा ठप कर दी. चिकित्सक का नाम डॉ अभिषेक गौतम है, जो फिजिशियन के तौर पर अस्पताल में तैनात हैं. घटना के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार चिकित्सक निजी गाड़ी से ड्यूटी के लिए अस्पताल जा रहे थे. इसी क्रम में पीछे से मरीज को लेकर एक एम्बुलेंस आ रही थी.
गर्ल्स हाई स्कूल से अस्पताल तक सड़क काफी संकरी है. सड़क पर अवैध पार्किंग के कारण चिकित्सक साइड नहीं दे सके. अस्पताल पहुंचकर चिकित्सक ने जैसे ही गाड़ी रोकी,वैसे ही एम्बुलेंस से निकले एक युवा ने चिकित्सक पर हमला बोल दिया. आनन-फानन में हुई इस घटना के बाद सभी सन्न रह गये. कुछ देर के बाद अस्पाताल में चिकित्सा परिसेवा को बंद कर दिया, जिससे मरीजों को समस्याओं का सामना करना पड़ा. ओपीडी के एक कर्मचारी ने माइक से चिकित्सा सेवा ठप होने की घोषणा की.
मारपीट की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी फरार हो गया. घटना के बाद अस्पताल का माहौल गर्म हो गया. घटना की जानकारी कालिम्पोंग पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस जांच करने पहुंची. इस मामले को लेकर अस्पताल के प्रभारी पी विश्वास ने घटना पर दुःख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि पीड़ित डॉक्टर से इसकी जानकारी लेने के बाद पुलिस में एफआईआर दर्ज करायी गयी है.
प्रशासन जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर सजा दिलाये. उन्होंने कहा कि कालिम्पोंग की यह पहली घटना है. घटना के बाद युवा मोर्चा जिला समिति के अध्यक्ष बिधुर राई एवं सचिव अमिर बस्नेत ने कालिम्पोंग अस्पताल का निरीक्षण कर सम्पूर्ण घटना की जानकारी लेते हुए अस्पताल पक्ष से काम शुरू करने की अपील की. इसके बाद युवा मोर्चा द्वारा गर्ल्स हाई स्कूल से अस्पताल परिसर तक जाने वाले केडी प्रधान रोड में अवैध पार्किंग की शिकायत कालिम्पोंग ट्रैफिक विभाग से करते हुए एक ज्ञापन भी दिया.