दो महीने के लिए ट्वॉय ट्रेन रेड पांडा राइड रद्द

सिलीगुड़ी : पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने कर्सियांग से दार्जिलिंग जाने वाली टॉय ट्रेन की रेड पांडा राइड को करीब दो महीने के लिए रद्द कर दिया है. रेलवे के इस निर्णय से पर्यटन व्यवसायियों में काफी रोष है. इन ट्रेनों को जल्द चालू कराने की मांग पर्यटन व्यवसायियों ने की है. वहीं दूसरी तरफ सिलीगुड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2018 1:32 AM
सिलीगुड़ी : पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने कर्सियांग से दार्जिलिंग जाने वाली टॉय ट्रेन की रेड पांडा राइड को करीब दो महीने के लिए रद्द कर दिया है. रेलवे के इस निर्णय से पर्यटन व्यवसायियों में काफी रोष है. इन ट्रेनों को जल्द चालू कराने की मांग पर्यटन व्यवसायियों ने की है. वहीं दूसरी तरफ सिलीगुड़ी से कर्सियांग तक जाने वाली पैसेंजर टॉय ट्रेन के रद्द होने से गर्मी के मौसम में पर्यटकों का रूझान सिलीगुड़ी व दार्जिलिंग के तरफ कम हुआ है.
गर्मी के इस मौसम में पर्यटकों को पहाड़ी इलाका अधिक रास आता है. इस मौसम में पहाड़ों की रानी दार्जिलिंग में भी पर्यटकों का हुजूम प्रतिवर्ष उमड़ता है. विश्व धरोहर दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे की ट्वाय ट्रेन पर्यटकों को काफी आकर्षित करती है. छुट्टियां मनाने दार्जिलिंग पहुंचने वाले पर्यटक इस ट्रेन का लुफ्त उठाने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं. इस सीजन में ट्वाय ट्रेन में सीट बुकिंग कराना भी काफी चुनौतीपुर्ण है. वर्तमान में सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग जाने वाली व जॉय राइड की ट्वाय ट्रेनों की बुकिंग कराने में टूर ऑपरेटरों के पसीने छूट रहे हैं.
ऐसी स्थिति में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे द्वारा रेड पांडा राइड को करीब दो महीने के लिए रद्द करने से पर्यटन व्यवसायियों में काफी रोष है. इस संबंध में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी नीलांजन देव ने बताया कि कर्सियांग से दार्जिलिंग जाने वाली ट्रेन नंबर 52571 व दार्जिलिंग से कर्सियांग जाने वाली 52570 ट्रेन को 20 मई से लेकर 15 जुलाई तक रद्द कर दिया गया है. रेलवे सूत्रों के मुताबिक इंजन व डिब्बों के मेंटेनेंस के लिए यह निर्णय लिया गया है.
यहां बता दे कि अधिकांश स्कूलों में ग्रीष्मावकाश की छुट्टी हो गयी है. जून के प्रथम सप्ताह से बंगाल के सरकारी विद्यालयों में भी गर्मी की छुट्टी हो जायेगी. राज्य के साथ-साथ देश के विभिन्न भागों से पर्यटकों की भारी भीड़ आती है. इधर सिलीगुड़ी के टूर ऑपरेटर सम्राट सान्याल ने बताया कि गर्मी के मौसम में दार्जिलिंग व सिक्किम में काफी पर्यटक छुट्टिया मनाने पहुंचते हैं.
जून व जुलाई में दार्जिलिंग व सिक्किम के लिए काफी पर्यटकों ने होटलों की बुकिंग करा रखी है. दार्जिलिंग आने वाले सभी पर्यटक ट्वाय ट्रेन का आनंद लेना चाहते हैं. सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग तक सभी के लिए बुकिंग काफी मुश्किल है. ऐसी स्थिति में कुछ पर्यटकों को ट्वाय ट्रेन की जॉय राइड व रेड पांडा राइड के जरिए खुश किया जाता है. रेड पांडा राइड के रद्द होने से काफी पर्यटकों को निराश होना पड़ेगा.
वहीं दूसरी तरफ दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के निदेशक एमके नार्जिनारी ने बताया कि पहले जॉय राइड की 4 जोड़ी ट्रेन चलती थी जबकि पर्यटकों के इस मौसम में जॉय राइड की कुल नौ जोड़ी ट्रेने चल रही है. इतनी ट्रेन चलाये जाने के बाद पर्यटकों के निराश होने की संभावना काफी कम है.

Next Article

Exit mobile version