चिकित्सक के मारपीट मामला, जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद अस्पताल में शुरू हुआ कामकाज
कालिम्पोंग : कालिम्पोंग अस्पताल के एक चिकित्सक के साथ सोमवार को हुए हाथापाई की घटना बाद मंगलवार को भी तनाव बरकरार रहा. आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिनभर अस्पताल के सभी चिकित्सक, नर्स व कर्मचारियों ने धरना दिया. इस दौरान अस्पताल में कामकाज बाधित रहा. अस्पताल के सभी कर्मचारियों के आंदोलन में रहने […]
कालिम्पोंग : कालिम्पोंग अस्पताल के एक चिकित्सक के साथ सोमवार को हुए हाथापाई की घटना बाद मंगलवार को भी तनाव बरकरार रहा. आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिनभर अस्पताल के सभी चिकित्सक, नर्स व कर्मचारियों ने धरना दिया. इस दौरान अस्पताल में कामकाज बाधित रहा. अस्पताल के सभी कर्मचारियों के आंदोलन में रहने के कारण अंतत: जिलाधिकारी डॉ विश्वनाथ को वार्ता के लिए आना पड़ा. अस्पतालकर्मियों के साथ जिलाधिकारी की बैठक के बाद कामकाज शुरू करने पर सहमति बनी.
बैठक के बाद जिलाधिकारी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अस्पताल के डॉक्टरों से बातचीत की गयी है. जिसके बाद कामकाज शुरू हो सका. आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि बीते दिनों जिला अस्पताल के डा. अभिषेक गौतम के साथ मारपीट और हाथापाई की घटना हुई थी. आरोपी अभी तक फरार है. सुबह से अस्पताल के डॉक्टर, सिस्टर एवं कर्मचारी हाथ में प्लेकार्ड लेकर अस्पताल परिसर में धरना पर बैठे.
जिलाधिकारी, रोगी कल्याण समिति एवं अस्पताल पक्ष के बीच हुयी बैठक के बाद 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए 2 बजे प्रदर्शन खत्म किया. जिला स्वास्थ्य अधिकारी ए. सिमलागदी ने पत्रकारों को कहा कि जनता की असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अस्पताल में कामकाज शुरू किया जा रहा है.