तृणमूल कांग्रेस के दो विजयी सदस्यों का अपहरण
कूचबिहार : तृणमूल कांग्रेस के दो सदस्यों के अपहरण को लेकर दिनहाटा में दिनभर तनाव कायम रहा. बड़ा आटियाबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत के तृणमूल के दो विजयी सदस्य मनीर अली व संजीव घोष का सोमवार की रात को अपहरण कर लिया गया था. घटना के बाद उसी रात तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने दिनहाटा थाने […]
कूचबिहार : तृणमूल कांग्रेस के दो सदस्यों के अपहरण को लेकर दिनहाटा में दिनभर तनाव कायम रहा. बड़ा आटियाबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत के तृणमूल के दो विजयी सदस्य मनीर अली व संजीव घोष का सोमवार की रात को अपहरण कर लिया गया था. घटना के बाद उसी रात तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने दिनहाटा थाने में विरोध प्रदर्शन किया.
तृणमूल कांग्रेस के दिनहाटा 1 नंबर ब्लॉक अध्यक्ष नूर आलम हुसैन ने बताया कि कुछ बदमाशों ने पार्टी के दो विजयी प्रत्याशियों का अपहरण किया. रात को पुलिस से शिकायत के बाद एक सदस्य संजीव घोष को पुलिस ने दिनहाटा के भेटागुड़ी से बरामद किया. जबकि मनीर अली लापता रहा. मंगलवार सुबह मनीर अली कूचबिहार के किसी होटल से भागकर दिनहाटा पहुंचा.
तृणमूल कांग्रेस दिनहाटा 1 नंबर ब्लॉक अध्यक्ष नूर आलम हुसैन ने कहा कि अभी बोर्ड गठन में दो महीने का समय है. उन्होने कहा कि दिनहाटा थाना आईसी की उदासीनता के कारण आम लोगों से लेकर जनप्रतिनिधि तक आतंकित है. इधर, अपहृत सदस्य मनीर अली ने बताया कि सोमवार रात कुछ बदमाश उसे अगवा कर ले गये थे. रात को कूचबिहार के एक होटल में रखा गया था. सुबह मौका मिलते ही वह वहां से भाग निकला.
कुत्ते की हत्या के आरोपी को तलाश रही पुलिस
सिलीगुड़ी. कुत्ते की हत्या के आरोप में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस एक व्यक्ति की तलाश कर रही है. मंगलवार को यह घटना अरविंदपल्ली इलाके में घटी है. पशु प्रेमी एक संस्था ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कुत्ते की हत्या की शिकायत भक्तिनगर थाना अंतर्गत आसिघर पुलिस चौकी में दर्ज करायी है.
मिली जानकारी के अनुसार नशे की हालत में युवक ने कुत्ते की टांग पकड़ कर उसे सड़क पर पटक-पटक कर मार डाला. कुत्ते की चीख सुनकर काफी लोग घटना स्थल पर पहुंचे. जानकारी मिलते ही अरण्य नामक एक पशु प्रेमी संस्था के लोग भी वहां पहुंचे. घटना को देखकर संस्था ने आश्चर्य व्यक्त किया है.
इसके बाद संस्था की ओर से बरका मशुल नामक एक व्यक्ति के खिलाफ आसिघर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करायी गयी है. आसिघर की पुलिस ने बताया कि आरोपी इलाके से फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. यहां बता दे कि करीब एक वर्ष पहले चंपासारी बाजार इलाके में एक कुत्ते की हत्या का मामला सामने आया था.
उस घटना में प्रधान नगर थाने की पुलिस ने एक कसाई को गिरफ्तार किया था. बकरा काटते समय कुत्ते द्वारा परेशान किये जाने पर कसाई ने धारदार हथियार से कुत्ते पर हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गयी थी.