प्रतिबंधित इलाकों में भी जा सकेंगे विदेशी पर्यटक
सिलीगुड़ी : पंचायत चुनाव समाप्त होते ही माध्यमिक परीक्षा-2018 में प्रश्न पत्र लीक मामले ने रफ्तार पकड़ ली है. मंगलवार को सिलीगुड़ी के निकट शिवमंदिर स्थित उत्तर बंगाल माध्यमिक शिक्षा परिषद कार्यालय में आरोपी प्रधान शिक्षक सहित पांच लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया. पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा परिषद के चेयरमैन कल्याणमय गांगुली ने […]
सिलीगुड़ी : पंचायत चुनाव समाप्त होते ही माध्यमिक परीक्षा-2018 में प्रश्न पत्र लीक मामले ने रफ्तार पकड़ ली है. मंगलवार को सिलीगुड़ी के निकट शिवमंदिर स्थित उत्तर बंगाल माध्यमिक शिक्षा परिषद कार्यालय में आरोपी प्रधान शिक्षक सहित पांच लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया. पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा परिषद के चेयरमैन कल्याणमय गांगुली ने स्वयं इन सभी से बारी-बारी पूछताछ की. बुधवार को मयनागुड़ी सुभाष नगर हाई स्कूल के छात्र से भी पूछताछ की जायेगी.
इस बार माध्यमिक परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होने का मामला सामने आने के बाद पूरे राज्य में खलबली मच गयी थी. मामले को नियंत्रण में रखने के लिए सरकार ने तत्काल आरोपी प्रधान शिक्षक को सेंटर इन्चार्ज के पद से हटा दिया. बल्कि उन्हें नौकरी से बर्खास्त नहीं किया गया. माध्यमिक परीक्षा व उच्च माध्यमिक की परीक्षा के बाद इस मामले की छानबीन शुरू की गयी.लेकिन पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस मामले को ठंडे बस्ते में रख दिया. पंचायत चुनाव समाप्त होने के बाद फिर इस मामले की छानबीन शुरू हुयी है.
शिक्षा परिषद के बुलावे पर मयनागुड़ी सुभाष नगर हाई स्कूल के आरोपी प्रधान शिक्षक हरिदयाल राय, विद्यालय के सहायक शिक्षक विश्वजीत राय व सम्राट विश्वास तथा विद्यालय के गैरशिक्षक कर्मचारी श्यामल काठाम व देवब्रत गोस्वामी और स्कूल इंस्पेक्टर विश्वनाथ भौमिक सिलीगुड़ी पहुंचे. इनसे पूछताछ करने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद के चेयरमैन कल्याणमय गांगुली व सह सचिव पारोमिता राय भी सिलीगुड़ी पहुंची. दोपहर के करीब दो बजे से जिरह शुरू हुयी.
करीब चार घंटे की जिरह के बाद प्रधान शिक्षक सहित सभी को रवाना कर दिया गया. वहीं दूसरी ओर मयनागुड़ी सुभाष नगर हाई स्कूल व आरोपी छात्र से पूछताछ करने के लिए शिक्षा परिषद की सह सचिव पारोमिता राय जलपाईगुड़ी के लिए रवाना हो गयी. मंगलवार की रात जलपाईगुड़ी में विश्राम करने के बाद बुधवार को वे मयनागुड़ी के लिए रवाना होंगी. जबकि शिक्षा परिषद के चेयरमैन कल्याणमय गांगुली शिक्षा परिषद के अतिथि निवास में ही ठहरे हैं.
कुछ भी कहने से इंकार
हांलाकि आरोपी प्रधान शिक्षक, विद्यालय के अन्य शिक्षक व कर्मचारी व शिकायतकर्ता एसआई से पूछताछ करने के बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद के चेयरमैन कल्याणमय गांगुली ने किसी भी तरह का बयान नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि गोपनीय मामले को लेकर वह किसी भी तरह की बयानबाजी नहीं करेगें.
अटकलों का बाजार गर्म
इस मामले में शिक्षा परिषद के मुताबिक कई अटकलें लगायी जा रही है. सुभाष नगर हाइ स्कूल के जिस विद्यार्थी को परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र मुहैया मिला, उसके परीक्षा परिणाम का क्या होगा. एक विद्यार्थी के हाथ में प्रश्न पत्र पहुंचने से अन्य को भी वह प्रश्न पत्र नहीं मिला होगा, इसकी क्या गारंटी है. अब ऐसे में सुभाष नगर हाइ स्कूल के माध्यमिक परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम पर ग्रहण लगेगा या नहीं यह शिक्षा परिषद को तय करना है.
क्या है मामला
उल्लेखनीय है कि इस बार माध्यमिक परीक्षा के दौरान मयनागुड़ी के सुभाष नगर हाई स्कूल में प्रश्नपत्र लीक होने का मामला सामने आया. प्रधान शिक्षक हरिदयाल राय पर आरोप है कि वे अपने विद्यालय के मेधावी छात्र को अगली परीक्षा का प्रश्न पत्र पहले ही मुहैया करा दिया करते थे. एक प्रधान शिक्षक की ऐसी अवैध गतिविधि देखकर विद्यालय के ही कुछ शिक्षकों ने मामले को सामने लाया था.
शिकायत मिलते ही स्कूल इंस्पेक्टर विश्वनाथ भौमिक ने शिक्षा परिषद को घटना से अवगत कराया. इसके बाद मालूम हुआ कि आरोपी प्रधान शिक्षक हरिदयाल राय पिछले काफी वर्षों से ऐसी हरकत करते आ रहे हैं. माध्यमिक परीक्षा में विद्यालय के विद्यार्थियों का परिणाम अच्छा कराने के लिए ये मेधावियों के पहले ही प्रश्नपत्र मुहैया कराते थे. हांलाकि शिक्षक हरिदयाल राय को राज्य सरकार ने शिक्षा रत्न से सम्मानित किया है.