profilePicture

खुलासा करनेवाले शिक्षक को जान का खतरा

जलपाईगुड़ी : मयनागुड़ी के सुभाषनगर हाई स्कूल के अंग्रेजी शिक्षक विश्वजीत राय पर मंडराता संकट अभी भी टला नहीं है. उल्लेखनीय है कि उन्होंने अपने स्कूल के प्रधान शिक्षक और शिक्षारत्न हरिदयाल राय के खिलाफ प्रश्नपत्र लीक का आरोप लगाया था. मीडिया में यह बात आने पर इस घटना ने तूल पकड़ लिया था और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2018 1:41 AM
जलपाईगुड़ी : मयनागुड़ी के सुभाषनगर हाई स्कूल के अंग्रेजी शिक्षक विश्वजीत राय पर मंडराता संकट अभी भी टला नहीं है. उल्लेखनीय है कि उन्होंने अपने स्कूल के प्रधान शिक्षक और शिक्षारत्न हरिदयाल राय के खिलाफ प्रश्नपत्र लीक का आरोप लगाया था. मीडिया में यह बात आने पर इस घटना ने तूल पकड़ लिया था और उसके चलते प्रधान शिक्षक की किरकिरी भी हुई थी.
इसलिए उन्हें धमकी दी जा रही है. इससे वे असुरक्षा महसूस कर रहे थे जिसके बाद उन्होंने जिले के एसपी से भेंटकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. एसपी अमिताभ माइती ने बताया कि विश्वजित राय इस मामले में खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने बताया है कि उन्हें धमकी दी जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
उन्होंने बताया है कि उन पर आरोप वापस लेने के लिये दबाव दिया जा रहा है. इस बीच बीते मंगलवार को प्रश्नपत्र लीक मामले को लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद के सिलीगुड़ी कार्यालय में बैठक बुलायी गयी थी जिसमें प्रधान शिक्षक समेत स्कूल के शिक्षकों और अशिक्षक कर्मचारियों को उपस्थित रहने के लिये कहा गया था. आरोप है कि वहां परिषद के अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली ने विश्वजित राय को धमकी दी कि चूंकि उन्होंने मीडिया में इस घटना को जाहिर किया है इसलिये उनकी नौकरी जा सकती है. उसके बाद ही उन्होंने अपनी पत्नी के साथ एसपी से भेंट की.
उल्लेखनीय है कि मयनागुड़ी के सुभाषनगर हाई स्कूल के प्रधान शिक्षक हरिदयाल राय के खिलाफ उसी स्कूल के अंग्रेजी के शिक्षक विश्वजित राय ने प्रश्नपत्र लीक को लेकर शिकायत दर्ज करायी थी.
नियम की हुई अनदेखी
घटना की माध्यमिक शिक्षा परिषद जांच कर रहा है. एसआई मयनागुड़ी विश्वनाथ भौमिक ने भी माना है कि प्रधान शिक्षक हरिदयाल राय ने गत माध्यमिक परीक्षा के दौरान नियमानुसार प्रश्नपत्र का बंडल नहीं खोला था. उन्होंने समय से पहले ही प्रश्नपत्र खोल दिया था. इसके बाद ही प्रधान शिक्षक विवाद के केंद्र में आ गये. घटना के बाद प्रधान शिक्षक ने मीडिया के समक्ष गलतबयानी करने के लिये माफी मांगने के लिये वकील का नोटिस भेजा. गौरतलब है कि सुभाषनगर हाई स्कूल में हर साल मेधा सूची प्रकाशित होती है. इसको लेकर भी विश्वजित राय ने आरोप लगाये थे.

Next Article

Exit mobile version