चार महिला सहित 10 गिरफ्तार, बदमाशों ने पुलिस टीम पर भी बोला हमला

कूचबिहार : आइपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में सट्टेबाजी के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने सट्टेबाजों के गुप्त ठिकाने पर अचानक छापामारी की. जिसमें 4 महिलाओं सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह घटना दिनहाटा शहर के निकट काठियावाड़ी इलाके में हुई है . गुप्त सूचना के आधार पर दिनहाटा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2018 1:43 AM
कूचबिहार : आइपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में सट्टेबाजी के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने सट्टेबाजों के गुप्त ठिकाने पर अचानक छापामारी की. जिसमें 4 महिलाओं सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह घटना दिनहाटा शहर के निकट काठियावाड़ी इलाके में हुई है .
गुप्त सूचना के आधार पर दिनहाटा के एसडीपीओ विशाल पुलिस बल लेकर बूढ़ा शाह नामक एक व्यक्ति के घर पहुंचे. उस समय वहां आइपीएल की सट्टेबाजी चल रही थी. पुलिस पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात काठियावाड़ी इलाके के बूढ़ा शाह नामक व्यक्ति के घर में आइपीएल सट्टेबाजी की गुप्त सूचना मिली थी. उसके बाद ही पुलिस ने छापामारी की. पुलिस को देखते ही सभी सट्टेबाज भागने की कोशिश करने लगे. लेकिन पुलिस ने सभी को चारों तरफ से घेर लिया था. उसके बाद यह लोग पुलिस से भिड़ गए.
सट्टेबाजों के साथ पुलिस की झड़प भी हुई.सट्टेबाजों के पक्ष में आसपास की महिलाओं ने भी पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. हमले में दिनहाटा के एसडीपीओ उमेश जी ठंडयाल सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने मौके से 4 महिलाओं सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 13 मोबाइल फोन, एक केलकुलेटर,40 हजार रूपये के चेक तथा करीब 13000 रूपये नगद बरामद किए गए हैं. पुलिस ने मौके से दो बाइक भी जप्त किया है. पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई है.
आरोपियों को बचाने के लिए इलाकाई महिलाएं पहुंच गई और पुलिस पर हमला बोल दिया. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है.इधर, स्थानीय निवासियों का आरोप है कि दिनहाटा में पिछले कई दिनों से आइपीएल पर सट्टेबाजी चल रही है. जुए का खेल गुप्त रूप से खेला जा रहा है. जिला पुलिस अधीक्षक भोला नाथ पांडे ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जुए के अवैध ठिकानों पर छापामारी की जा रही है. किसी भी तरह से जुए का कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version