अवैध रूप से प्रेम विवाह करना एक महिला के लिए पड़ गया भारी
गंगारामपुर : अवैध रूप से प्रेम विवाह करना एक महिला के लिए भारी पड़ गया. पेशे से सिविक वॉलेंटियर उसके दूसरे पति ने जमीन और नकद रुपये की मांग शुरू कर दी. वह भी तब जब वह गर्भवती थी. बात नहीं मानने पर उसने महिला को घर से बाहर निकाल दिया. यह घटना दक्षिण दिनाजपुर […]
गंगारामपुर : अवैध रूप से प्रेम विवाह करना एक महिला के लिए भारी पड़ गया. पेशे से सिविक वॉलेंटियर उसके दूसरे पति ने जमीन और नकद रुपये की मांग शुरू कर दी. वह भी तब जब वह गर्भवती थी. बात नहीं मानने पर उसने महिला को घर से बाहर निकाल दिया. यह घटना दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर ब्लॉक अंतर्गत हिली थाना क्षेत्र के पांजुल इलाके में घटी है.
पीड़ित महिला बापी बर्मन हिली थाना के सामने धरने पर बैठ गई है. उसका कहना है कि जब तक उसका पति सम्राट चौधरी उसे पत्नी के रूप में स्वीकार कर घर में वापस नहीं लेगा, तब तक वह धरना कार्यक्रम जारी रखेगी. जानकारी अनुसार, बापी बर्मन जब नौवीं कक्षा में पढ़ती थी तभी स्कूल आने-जाने के क्रम में उसका परिचय सम्राट चौधरी से हो गया. धीरे-धीरे यह परिचय प्रेम में बदल गया. हालांकि यह प्रेम परवान नहीं चढ़ सका और बापी की शादी उसके घरवालों ने एक अन्य युवक से कर दी.
शादी के बाद उसने एक संतान को भी जन्म दिया, लेकिन सम्राट चौधरी के साथ उसका दिली लगाव कायम रहा. इस बीच, बापी और सम्राट ने भाग कर सिविल मैरिज कर ली. हालांकि यह शादी न तो बापी के ससुराल वालों को और न ही उसके मायके वालों को मंजूर थी. दूसरी शादी के बाद बापी गर्भवती हो गई. इस बीच, उसके दूसरे पति ने उस पर जमीन और नकद रुपये देने के लिए दबाव बनाने लगा.
इसके लिए राजी नहीं होने पर सम्राट चौधरी ने बापी को अपने घर से निकाल बाहर किया. उल्लेखनीय है कि बापी का पहला ससुराल हिली थाना अंतर्गत धलपाड़ा ग्राम पंचायत के गाड़नापाड़ा में है. आरोप है कि सम्राट चौधरी ने बापी से पांच लाख रुपये नकद और जमीन की मांग की थी. इस घटना के खिलाफ बापी ने हिली थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
दूसरी ओर सम्राट चौधरी ने भी बापी से विवाह-विच्छेद का मामला दर्ज कर दिया है. बापी का आरोप है कि शिकायत दर्ज किये जाने के बावजूद पुलिस ने सम्राट चौधरी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. इसीलिए वह धरने पर बैठी है. उसने कहा कि उसने सम्राट चौधरी से कानूनी तौर पर विवाह किया है. वह इंसाफ मिलने तक धरना जारी रखेगी