सिलीगुड़ी: जनता दल (यू) की प्रदूषणमुक्त संकल्प यात्रा
सिलीगुड़ी : बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के 127 वें जन्म जयंती के उपलक्ष में शनिवार 26 मई को एसबीआई एससी एसटी एंड ओबीसी इम्प्लाई यूनियन बंगाल सर्कल की ओर से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पूरे भारत से संगठन के कर्मी हिस्सा लेंगे. इसके अलावा बाबा साहेब के उपर […]
सिलीगुड़ी : बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के 127 वें जन्म जयंती के उपलक्ष में शनिवार 26 मई को एसबीआई एससी एसटी एंड ओबीसी इम्प्लाई यूनियन बंगाल सर्कल की ओर से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पूरे भारत से संगठन के कर्मी हिस्सा लेंगे. इसके अलावा बाबा साहेब के उपर एक सेमिनार का भी आयोजन किया जायेगा.
गुरुवार एक संवाददाता सम्मेलन में संगठन की से यह जानकारी दी गई. संगठन के जोनल कमेटी के सचिव रजत कांति वर्मन ने बताया कि पिछले 30 सालों से बाबा साहेब की जयंती पर इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. इस बार सेमिनार में भारत से 300 से भी अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. इस मौके पर सिलीगुड़ी के करीब 200 जरुरतमंद छात्र-छात्राओं के बीच पढ़ने लिखने की सामग्री प्रदान की जायेगी.
उन्होंने आगे बताया कि कार्यक्रम में एसबीआई के बंगाल सर्किल के चीफ जनरल मैनेजर पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता, विश्व भारती शांति निकेतन के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रहलाद राय व अन्य उपस्थित रहेंगे. आज के संवाददाता सम्मेलन में महासचिव सपन कुमार हालदार, उपाध्यक्ष शंकर राउत व अन्य उपस्थित थे.