7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 को मुख्यमंत्री से मिलेंगे विनय तमांग

दार्जिलिंग : आगामी 28 मई को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कालिम्पोंग आ रही हैं. 29 मई को वहां कार्यक्रम आयोजित होगा और 30 मई को प्रशासनिक बैठक प्रस्तावित है. उक्त बैठक में जीटीए पर बातचीत की जायेगी. यह बातें जीटीए चीफ विनय तमांग ने कही. इससे पहलेशहर के चौक बाजार स्थित सदर थाना लाइन रोड में […]

दार्जिलिंग : आगामी 28 मई को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कालिम्पोंग आ रही हैं. 29 मई को वहां कार्यक्रम आयोजित होगा और 30 मई को प्रशासनिक बैठक प्रस्तावित है. उक्त बैठक में जीटीए पर बातचीत की जायेगी. यह बातें जीटीए चीफ विनय तमांग ने कही. इससे पहलेशहर के चौक बाजार स्थित सदर थाना लाइन रोड में युवा मोर्चा के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन गुरुवार को किया गया.
कार्यालय का उद्घाटन गोजमुमो अध्यक्ष विनय तमांग ने किया. इस उद्घाटन समारोह में इंद्रमणि राई ने गोजमुमो का दामन थाम लिया. इस समारोह में युवा मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष अमृत योन्जन, महासचिव तिलक छेत्री, मोर्चा महकमा समिति अध्यक्ष आलोक कांत मणि थुलुग आदि उपस्थित थे. कार्यालय का शुभारंभ विधिवत पूजा-अर्चना के साथ विनय तमांग द्वारा किया गया. उन्होंने कहा कि वह 30 को प्रशासनिक बैठक में शामिल होंगे. इसी क्रम में उनकी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात होगी.
उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मोर्चा अध्यक्ष तमांग ने कहा कि पहले भी यहां पर कार्यालय था, परंतु आंदोलन के दौरान तोड़फोड़ की गयी थी. उसके बाद जीर्णोद्धार करके पुन: नये रूप से बनाकर उद्घाटन किया गया है. श्री तमांग ने कहा कि राजनीति से ज्यादा सामाजिक कार्यों में अच्छा लगता है और इसी काम से जनता भी खुश है.
पहाड़ के विभिन्न राजनीतिक दलों से मोर्चा में शामिल होने का क्रम जारी है. इस कार्यक्रम में गोरामुमो के केंद्रीय वरिष्ठ नेता इंद्रमणि राई ने गोजमुमो का दामन थाम लिया. गोजमुमो अध्यक्ष विनय तमांग ने दलीय झंडा प्रदान कर पार्टी में श्री राई का स्वागत किया. पत्रकारों से श्री राई ने कहा कि जिस समय सुवास घीसिंग गोरामुमो अध्यक्ष थे, उस दौरान पार्टी को मजबूत करने के लिए पूरा दम लगा दिया था. परंतु श्री घीसिंग के निधन के बाद पार्टी में तालमेल का अभाव रहा, जिससे वहां घुटन महसूस हो रहा था. उन्होंने कहा कि विनय तमांग राजनीति कम परंतु सामाजिक कार्य ज्यादा कर रहे हैं. इसे देखकर मन गोजमुमो की ओर झुक गया और मैंने विनय तमांग के साथ कार्य करने का निर्णय लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें